उपभोक्ताओं को बिजली बिल के झंझटों से मिलेगी मुक्ति
उपभोक्ताओं को बिजली बिल के झंझटों से मिलेगी मुक्ति
बेलदौर. प्रखंड के सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के अभियान आगामी 16 अगस्त से शुरू किया जाना प्रस्तावित है. इसकी खबर मिलते ही उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अब उपभोक्ताओं को बिजली बिल के झंझटों से निजात मिल जाएगी. इस संबंध में जेई भागीरथ प्रसाद ने बताया कि खगड़िया जिले से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र में 12489 मीटर लगाया जा चुका है. इसको लेकर खगड़िया जिले के कार्यपालक विधुत अभियंता नटवरलाल गुप्ता एवं सहायक विद्युत अभियंता मानसी चंद्रशेखर वर्मा ने निर्देशित किया है कि संबंधित कार्य एजेंसी आगामी 16 अगस्त से मानसी, बेलदौर एवं चौथम प्रखंड में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत करेंगे. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लग जाने से बिजली बिल प्राप्त नहीं होने की समस्या, बिल में गड़बड़ी होने की समस्या का समाधान हो जाएगा. लोग अपने मोबाइल ऐप पर अपने दैनिक खपत को देख पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है