21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रंजिश में युवक को पीटकर अचेतावस्था में सड़क किनारे फेंका

पीड़ित परिजन आनन फानन उसे गंभीरावस्था में उठाकर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पनसलवा नारदपुर के बीच सीमाना बासा समीप एक युवक को बुरी तरह पीटकर अधमरा कर जलकुंभी में फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते शनिवार के देर रात की बताई जा रही है. रविवार की अहले सुबह उक्त रूट से गुजर रहे लोगों की नजर जब अचेतावस्था में सड़क किनारे जलकुंभी में फेंके युवक पर पड़ी तो तत्काल उसकी पहचान कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पर पीड़ित परिजन आनन फानन उसे गंभीरावस्था में उठाकर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. लेकिन पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर स्थिति को देख तत्काल उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित युवक की पहचान पनसलवा गांव निवासी बोकु सिंह के पुत्र आशीष कुमार उर्फ धेवल के रूप में हुई. घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि मजदूर को खगड़िया में बस पर बिठाकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान उक्तस्थल पर पनसलवा गांव निवासी भाटो सिंह के पुत्र संतोष कुमार चार पांच सहयोगियों के साथ पूर्व से घात लगाए मेरा इंतजार कर रहा था एवं अचानक उक्तस्थल पर मुझे रोककर गाली गलौज करते मुंह पर गमछा बांधकर लाठी डंडा से बुरी तरह पीटकर समीप के एक बगीचे में ले गये एवं एक हाथ एवं पैड़ तोड़कर गंभीरावस्था में सड़क किनारे फेंक दिया. घटना से पीड़ित परिजनों में मायूसी छाई हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें