24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास बोर्ड में युवक की पीटकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

आवास बोर्ड में युवक की पीटकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि, खगड़िया

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आवासबोर्ड गांव में बदमाशों ने एक युवक की पीटकर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शनिवार की सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. मृतक की पत्नी के आवेदन पर चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव के वार्ड संख्या 24 निवासी अजय कुमार उर्फ पप्पू यादव की बदमाशों ने हत्या कर दी. मृतक की पत्नी नूतन देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह गांव के ही सुखदेव साह के पुत्र राजेश कुमार साह ने फोन कर बताया कि पप्पू बेहोशी की हालत में सड़क पर गिरा हुआ है. जब वह आवासबोर्ड पहुंची तो सड़क किनारे पप्पू यादव का शव पड़ा था. उन्होंने पुलिस को बताया कि आवासबोर्ड गांव के बीएड कॉलेज के 100 मीटर पूरब सड़क से दक्षिण तरफ पति पप्पू का शव देख वह बेहोश हो गयी. इससे पहले दर्जनों ग्रामीण और पुलिस शव के समीप मौजूद थे. मृतक की पत्नी नूतन ने बताया कि बीते 17 जुलाई को सुखदेव साह के पुत्र राजेश साह ने घर से बुलाकर रांको गांव में लड्डू यादव के यहां मृत्यु भोज में कारीगर के रूप में ले गया. पप्पू के साथ में राजेश साह, बिट्टू कुमार, उमेश राम का पुत्र पवन राम सहित अन्य तीन अज्ञात साथी के साथ काम कर रहे थे. बताया जाता है इसी बीच बीते शुक्रवार की रात राजेश साह और अन्य लोगों के साथ पप्पू यादव की बहस हो गयी. मृतक की पत्नी ने बताया कि राजेश साह, बिट्टू कुमार,पवन राम व लड्डू यादव एवं इनके घर के अन्य सदस्यों द्वारा घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि पप्पू यादव घर का इकलौता कमाऊ था.

इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें