मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पीपरपांती टोला में हुई घटना मानसी. थाना क्षेत्र के सैदपुर पीपरपांती टोला में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार देर शाम की बताई जा रही है. बताया जाता है कि सैदपुर पीपरपांती टोला निवासी सुमन यादव पर बदमाशों ने गोली चलाई. गोली सुमन के हाथ में लगी. जख्मी सुमन को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जख्मी का इलाज चिकित्सक द्वारा किया गया. जख्मी सुमन ने बताया कि गांव के ही बदमाश फोटो यादव ने गोली मार दी. मानसी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि आपसी रंजिश में युवक पर गांव के ही फोटो यादव द्वारा गोली चलाई गयी. जिसमें युवक घायल हो गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है