डीजे पर डांस करने के दौरान युवक ने लहराया हथियार, प्राथमिकी दर्ज
डीजे पर डांस करने के दौरान युवक ने लहराया हथियार, प्राथमिकी दर्ज
पसराहा. थाना क्षेत्र के भौरकाठ गांव में डीजे पर डांस करने के दौरान चार युवकों ने हथियार लहराते हुए महिलाओं के साथ छेड़खानी का करने का प्रयास किया. पुलिस ने चारों युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बताया जाता है कि शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रही महिलाओं ने हथियार लहरा रहे युवक से हथियार छीनकर 112 नंबर फोन किया. पुलिस पहुंचने पर हथियार सौंप दिया. युवक फरार हो गया. बताया जाता है कि भौरकाठ गांव के वार्ड संख्या तीन में महादेव शाह के पुत्र श्याम कुमार की शादी थी. महिलाएं डीजे पर डांस करते हुए पूजन करने के लिए मंदिर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में गांव के ही मूसो साह, सत्यम कुमार, सूरज कुमार तथा मनीष कुमार ने एक साथ हथियार लहराते हुए महिलाओं के साथ डांस करने लगा. मना करने पर महिलाओं के साथ चारों युवक ने छेड़खानी करने का प्रयास किया. महिलाएं युवक से हथियार छीनकर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हथियार सुपुर्द किया गया है. आरोपित युवकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है