कैंजरी के कोसी नदी में नहाने गए युवक की डुबने से मौत

थाना क्षेत्र के कैंजरी घाट समीप काली कोसी नदी में नहाने गए एक 35 वर्षीय युवक के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 12:17 AM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी घाट समीप काली कोसी नदी में नहाने गए एक 35 वर्षीय युवक के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना रविवार के दोपहर की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पीएसआइ राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय तैराकों की मदद से मृतक युवक के शव को बरामद करवाया एवं इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी. वहीं सूचना पर सीओ अमित कुमार व थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार घटनास्थल पहुंचकर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेजवाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. मृतक युवक की पहचान समीपवर्ती सहरसा जिले के बनाम इटहरी थाना क्षेत्र के हथराहा गांव निवासी चलित्तर चौधरी के करीब 35 वर्षीय पुत्र जयराम चौधरी के रूप में हुई. मृतक कैंजरी पंचायत के तिरासी गांव अपने ननिहाल आया था एवं रविवार को अपने घर लौटने के दौरान उक्त घटना घटित हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक अपने ननिहाल तिरासी गांव स्थित सूरज चौधरी के घर आया हुआ था. पश्चिमी कैंजरी घाट समीप काली कोसी में दूसरे युवकों को नहाते देख पीड़ित युवक भी नहाने चले गए. इसी दौरान फिसलकर काफी गहरे पानी में चले जाने के कारण उक्त युवक की मौत डूबने से हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत पांच मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया. वहीं घटना से गांव में मायूसी छाई हुई है. वहीं घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते मुखिया प्रतिनिधि विनय सिंह, पंसस प्रतिनिधि राजीव चौधरी, मत्स्यजीवी सहयोग समिति के प्रखंड सचिव राजेश चौधरी आदि ने अंचल प्रशासन से इनके आश्रितों को सरकारी मुआवजा अविलंब दिलाने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version