मोबाइल चोरी के आरोपित युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:34 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत में मोबाइल चोरी के आरोपित युवक को ग्रामीणों द्वारा रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बलैठा पंचायत अंतर्गत डाढी गांव निवासी तूफानी यादव के पुत्र अभय कुमार अपने मोबाइल लेकर ठीक करवाने के लिए डुमरी जा रहा था. इसी दौरान आरोपित युवक बहला फुसला कर उक्त बालक को मोबाइल के साथ पीरनगरा गांव लेकर चले आए. आरोपित युवक पियुष कुमार बलैठा के पचाठ गांव के ही बताए जा रहे हैं. वही आरोपित युवक को पीयूष कुमार उक्त मोबाइल को पीरनगरा गांव में दूसरे युवक के हाथ 22 सौ रुपए में बेच दिया. जब आरोपित युवक ने चोरी की मोबाइल खरीदने वाले युवक में नोंक झोंक होने लगा तो इसी दौरान बालक के परिजनों के द्वारा टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को सूचना दे दी गई. सूचना पर टोल फ्री नंबर पुलिस उक्त स्थल पहुंचे तो मोबाइल चोरी के आरोपित युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने बेलदौर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस हिरासत में लिए गए उक्त आरोपित युवक से आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version