गांव में सदस्यता अभियान चलाकर शाखा बनाने की है जरूरत खगड़िया. ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ का दूसरा जिला सम्मेलन योगेंद्र भवन के सभागार में हुयी. सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. शहाबुद्दीन ने किया. ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ संगठन के प्रदेश सचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा कि केंद्र सरकार धार्मिक उन्माद पैदा कर देश के मुट्ठी भर कॉरपोरेट पूंजी पतियों को बड़े पैमाने पर लाभ देने का काम कर रही है. देश में बेरोजगार नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. बेरोजगारी के चलते नौजवान गलत रास्ते पर जाने पर विवश हो रहे हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार कोई ठोस योजना बनाने में नाकाम रही है. नए-नए कानून बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान करने की कोशिश केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है. इन्हीं सवालों को लेकर ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ का तीसरा बिहार राज्य सम्मेलन सिवान के बड़हरिया में 21, 22 दिसंबर 2024 को होगी. सम्मेलन में अल्पसंख्यक लोगों के हक और अधिकार की लड़ाई की ठोस योजना बनाकर राज्य स्तर पर आंदोलन विकसित किया जाएगा. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर देश की एकता अखंडता को तोड़ने का काम कर रही है. वैसी स्थिति में साथियों को संगठित और एकताबाद होकर इंसाफ के लिए संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज सचिव मंडल सदस्य प्रभा शंकर सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के संगठन को मजबूती के साथ जिले के विभिन्न गांव में सदस्यता अभियान चलाकर शाखा बनाने की जरूरत है. उनके हक और अधिकार के लिए गांव से आंदोलन की शुरुआत करने की जरूरत है. सम्मेलन में सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पासवान, अनिल कुमार सिंह, मनोज सदा, नारायण साह, बिंदेश्वरी साह, मो. कादिल खान, मो. अख्तर अली, मो. शमशेर आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है