शराब बनाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

पुलिस के थाना क्षेत्र के सिराजापुर अनुसूचित टोला से मुकेश कुमार नामक एक शख्स को 5 लीटर देसी शराब के साथ की गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:32 PM

परबत्ता. पुलिस के थाना क्षेत्र के सिराजापुर अनुसूचित टोला से मुकेश कुमार नामक एक शख्स को 5 लीटर देसी शराब के साथ की गिरफ्तार किया है. मामले की पुष्टि थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा किया गया बताया गया कि एसआई अजय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी. इस दौरान शराब बनाने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे बर्तन सिलेंडर चूल्हा इत्यादि को भी जप्त किया गया है. वही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा. बाइक समेत 137 लीटर देशी शराब जब्त, शराब कारोबारी फरार बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के हनुमाननगर चौक से पुलिस ने गुप्त सूचना पर धावा बोलकर शराब लेकर जा रहे एक बाईक को कब्जे में लिया एवं बाईक के तलाशी करने पर पुलिस ने उसके डिक्की में छिपाकर ले जा रहे करीब 137 लीटर देसी शराब बरामद की. हालांकि पुलिस की भनक पाकर उक्त बाइक छोड़ शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हनुमान नगर चौक पहुंचकर उक्त कार्रवाई की है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन शराबी को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार शराबी की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के माली गांव निवासी राकेश कुमार यादव एवं इतमादी गांव निवासी दीपक कुमार राम एवं इसके मौसेरा भाई कुर्बन पंचायत अंतर्गत ददरोजा गांव निवासी दिनेश राम को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया. दोनों मौसेरा भाई बेलदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर आया हुआ था, घर जाने के दौरान बेलदौर पुलिस ने दोनों शराबी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हनुमान नगर चौक से 137 लीटर देसी शराब के साथ-साथ अलग-अलग गांव से तीन शराबी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ कर पीएचसी में उसका मेडिकल जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version