धूम-धड़ाके व मौज-मस्ती के साथ युवाओं ने मनाया हैपी न्यू ईयर
धूम-धड़ाके व मौज-मस्ती के साथ युवाओं ने मनाया हैपी न्यू ईयर
प्रतिनिधि, खगड़िया
घड़ी को सुई जैसे ही मंगलवार की रात्रि 12 बजे पर गयी वैसे ही जिलेवासियों ने नववर्ष का जश्न मनाना शुरू कर दिया. कहीं पटाखे जलाकर तो कहीं डीजे की धुन पर युवा धमाल मचाते नजर आये. युवाओं ने अपने-अपने तरीके से नववर्ष को सेलिब्रेट किया. सुबह होते ही युवाओं की टोली पसंदीदा पिकनिक स्पॉट पर निकल गये. न्यू ईयर को लेकर शहर के रेस्टोरेंट पार्क व अन्य पिकनिक स्पॉट पर युवा पहुंचने लगे. नववर्ष को लेकर जिला प्रशासन भी चौकस थे. शहर के गांधी पार्क, चित्रगुप्त नगर पार्क, जेएनकेटी स्टेडिएम, कोसी कॉलेज मैदान, बाजार समिति आदि जगहों पर सुबह से ही लोग पिकनिक का आनंद ले रहे थे. पिकनिक मना रहे मुकेश कुमार, कोबरा डिफेस एकेडमी से जुड़े युवा भरत कुमार, मनीष कुमार, भोलू कुमार, मेजर कुमार ने बताया कि वे लोग हर साल अपने दोस्तों के साथ बुढी गंडक के किनारे पिकनिक मनाने आते है. वहीं मनोरंजन के लिए झूला का व्यवस्था किया गया था, जबकि जिले के दुर्गा मंदिर सन्हौली पंचवटी मंदिर, मां कात्यायनी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.फेसबुक व वाट्सएप के जरिये युवाओं ने दी नववर्ष की शुभकामना
नववर्ष को लेकर युवाओं व बच्चों में उत्साह था. युवा एक-दूसरे को शुभकामना देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे. कोई फेसबुक से कोई वाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने-अपने दोस्त की नववर्ष की बधाई भेज रहे थे.——
बगीचा व खेत में बच्चों ने मनाया पिकनिक
गोगरी. नूतन वर्ष के अवसर पर बुधवार को लोगों ने जमकर पिकनिक का लुत्फ उठाया. इस अवसर पर लोगों ने ठंड को भी धता बताते हुए पिकनिक मनाया और घूमने-फिरने का आनंद लिया. इस भीषण ठंड में भी लोग खेत खलिहानों में पिकनिक मनाकर खुशियां बांटते नजर आय. खासकर खेत खलिहान पिकनिक मना रहे ग्रामीण इलाकों के बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. ठंड से बचाव के लिए बच्चों ने जहां अपने अपने घरों से कपड़े लाकर टेंट बनाया. टेंट के अंदर एक साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया. वहीं कुछ बच्चे खुले मैदान में ही बैठकर पिकनिक मनाते नजर आये.
मंदिरों में की पूजा-अर्चना
हालांकि कई लोग अपने परिवार के साथ आसपास धार्मिक स्थलों पर भी नववर्ष की मंगलकामना के साथ घूमते नजर आये. युवक व युवतियों में सेल्फी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. दूसरी ओर ग्रीटिंग कार्ड्स की दुकानों पर भी हल्की फुल्की भीड़ देखी गयी. ग्रीटिंस कार्ड विक्रेता ने बताया कि अब पहले की तरह ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं बिकते हैं. इसकी जगह मोबाइल पर ही मैसेज का आदान प्रदान हो जाता है. हालांकि अब ग्रीटिंस कार्ड बच्चों के बीच ही ज्यादा लोकप्रिय है. कई बच्चे डोरीमोन, छोटा भीम, मोटू पतलू के स्टिकर वाले ग्रीटिंस कार्ड्स खरीदते देखे गये. सुबह से ही लोग देवी-देवताओं के दरबार में मत्था टेककर सुख-समृद्ध की कामना की. वहीं, पिकनिक स्पॉटों पर लोगों ने खूब मजा लिया. परिजनों व मित्रों संग लोगों ने नये साल का जश्न मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है