गोगरी.
थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री मोड़ के समीप किराए के मकान में रहे भागलपुर जिले के कहलगांव का एक युवक ने फांसी से लटक कर जान दे दी. घटना बीते गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि जमालपुर रजिस्ट्री मोड़ समीप प्रखंड कॉलोनी विद्यालय के सामने कन्हैया चौधरी के किराए के मकान में भागलपुर जिले के कहलगांव के गोराडीह पीपरपैंती निवासी जयप्रकाश पौद्दार के 31 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार बताया जा रहा है. मनोज गोगरी में रहकर भूंजा और नाश्ता का दुकान चलाता था. पत्नी के अनुसार देर रात्रि में उसका पति बाथरूम गया और वापस नहीं लौटने पर जब देखने गयी तो गले में फंदा लगा लिया है. हल्ला करने व गोगरी बाजार स्थित मायके वाले को फोन कर बुलाने पर आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया. चिकित्सक ने मनोज को मृत घोषित कर दिया गया. पत्नी द्वारा ससुराल वालों को सूचना देने पर मृतक का भाई अमित कुमार व जीजा अरविंद कुमार पोद्दार गोगरी पहुंचे और गोगरी थाना में मृतक के पत्नी और उसके ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हत्या है या आत्महत्या फिलहाल संशय बना हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है