सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया
मानसी. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चकहुसैनी वार्ड पांच निवासी घोघल सिंह के करीब 22 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार की मौत गुरुवार की करीब डेढ़ बजे रात्रि में हो गयी. बताया बताया जा रहा है कि विक्की कुमार खगड़िया से किसी शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर मानसी लौट रहा था. जहां अनियंत्रित बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगे लोहे में जाकर टकरा गया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां बलिया के निकट युवक दम तोड़ दिया. बताया जा रहा कि मृतक विक्की कुमार खगड़िया न्यु मोबाइल केयर में ओपो कंपनी में ऐजेंट का काम करता था. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है