सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर चौक ईदगाह के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 11:58 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर चौक ईदगाह के पास दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बरेटा गांव निवासी पंकज यादव के 18 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. घटना रविवार की देर संध्या 7:00 बजे की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिकेत जमालपुर बाजार से कुछ घरेलू सामान खरीद कर अपना गांव बरेटा लौट रहे थे. इसी बीच मुश्कीपुर चौक के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही अनिकेत की मौत हो गयी. जबकि दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही अनिकेत के परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व शव को लेकर बरेटा गांव पहुंचकर सड़क के बीचो-बीच शव को रखकर महेशखूंट-अगुवानी पथ को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी पुलिस घटनास्थल के बाद जाम स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बूझाकर जाम हटाने के लिए कहा. जाम स्थल पर गोगरी, पसराहा, मडैया सहित कई थाना की पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस के द्वारा सड़क जाम हटाने का काफी प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीण मुआवजे व वरीय पदाधिकारी के आने की मांग को लेकर अड़े रहे. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जाम स्थल पर जम कर नारेबाजी भी की. जाम हटाने पहुंचे गोगरी पुलिस प्रशासन को ग्रामीणों के कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ा. समाचार प्रेषण तक जाम जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version