संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मंगलवार को उसकी अंत्येष्टि हिन्दू रीति रिवाज के साथ कर दी गई
बेलदौर.
थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड पांच यद्दु बासा निवासी सुधीर महतो के 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत सोमवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मंगलवार को उसकी अंत्येष्टि हिन्दू रीति रिवाज के साथ कर दी गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि नीरज अपने पिता के साथ सोमवार को महाराष्ट्र से वापस अपने घर आ रहा था. इसी दौरान बेलदौर बस स्टैंड पर आते ही उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया. जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति नियंत्रण में नहीं आ सकी. मामला बिगड़ते देख डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं अन्यत्र इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. नीरज अपने पीछे नौ वर्षीय पुत्र ॠषव कुमार, पत्नी रौशनी कुमारी को छोड़ गया है. मौत के बाद दादा योगेन्द्र महतो के साथ ही मां बाप, भाई- बहन एवं पत्नी का रो रो कर बुरी हाल बनी हुई है, जिसे चुप करने की कोशिश शुभचिंतकों के द्वारा सांत्वना देकर की जा रही है,फिर भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना की सूचना पर बोबिल मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह कुशवाहा एवं पैक्स प्रतिनिधि ॠषव कुमार मृतक के घर पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते विलाप करते पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते सरकार की ओर से मिलने वाले आवश्यक सहयोग दिलवाने का भरोसा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है