अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को निः शुल्क मिलेगा प्रशिक्षण

अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को निः शुल्क मिलेगा प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:54 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए किसी तरह की फीस नहीं ली जायेगी. बिहार स्टेट माइनॉरिटी फाइनेंस कॉर्पोरेशन पटना द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के 20610 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजनान्तर्गत रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया. प्रशिक्षण के लिए विभागीय वेबसाइट https://applybsmfc.org/msytra/Login.aspx पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. बताया जाता है कि विभिन्न ट्रेड के लिए क्रमशः 8वीं, 9वीं ,10वीं, 11वीं, 12वीं व आइटीआइ पास छात्रों को रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस योजना के तहत पात्र छात्र फ्री स्किल ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 18 से 45 साल तक के उम्र के बिहार राज्य के निवासी ही प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदनकर्ता का पारिवारिक सालाना आय 4 लाख 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना का मुख्य उद्देश्य वैसे बच्चों जिनकी पढ़ाई पैसों के तंगी के कारण रूक चुकी है. उन्हें निः शुल्क स्किल ट्रेनिंग देना है. ताकि उस क्षेत्र में वो नौकरी प्राप्त कर सके. इन क्षेत्रों में मिलेगी स्किल ट्रेनिंग कृषि मशीनरी मरम्मत और रखरखाव सेवा प्रदाता, सहायक इलेक्ट्रीशियन, सहायक प्लंबर जनरल, ऑटोमोटिव एसी तकनीशियन, ऑटोमोटिव बॉडी पेंटिंग तकनीशियन, बार बेंडर और स्टील फिक्सर, निर्माण इलेक्ट्रीशियन–एलवी, आपातकालीन देखभाल सहायक, फोरमैन इलेक्ट्रीशियन कार्य (निर्माण), 4 व्हीलर सेवा तकनीशियन, जनरल ड्यूटी सहायक उन्नत, जराचिकित्सा देखभालकर्ता (संस्थागत और घरेलू देखभाल) भारी वाणिज्यिक वाहन सेवा तकनीशियन, सिंचाई सेवा तकनीशियन, लाइट मोटर वाहन चालक, राज मिस्त्री टिलिंग, जैविक उत्पादक, फेबोटोमिस्ट, प्लंबर जनरल, सोलर पंप तकनीशियन, तकनीशियन जल वितरण प्रणाली (मल्टी स्किल), 2 व्हीलर सेवा सहायक, 2 व्हीलर सेवा तकनीशियन. ये कागजात देने होंगे बिहार मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना-2024 के तहत अपने किसी भी मनचाहे फील्ड में निशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए क्रमशः आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र आदि देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version