सुल्तानंगज में स्नान के दौरान परबत्ता के युवक की डूबकर मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
गुरुवार को शव गांव पहंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया
परबत्ता. थाना क्षेत्र के लेनिन नगर तेमथा गांव निवास पवन यादव के 8 वर्षीय पुत्र रतन कुमार की सुल्तानगंज में गंगा स्नान के दौरान डूबकर मौत हो गयी. गुरुवार को शव गांव पहंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक रिश्तेदार के यहां सुल्तानगंज गया था. गुरुवार सुबह परिजनों के साथ सुल्तानगंज स्थित गंगा नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान बालक गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों की मदद से बालक रतन कुमार को बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन, तब तक बालक नदी में लापता हो गया. गंगा घाट पर मौजूद लोगों द्वारा बालक को नदी से बाहर निकाला. तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. स्थानीय प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है