सड़क दुघर्टना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, कोहराम

मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि राधेश्याम शर्मा शिक्षक को दो पुत्र था

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 12:03 AM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नौवाद पीरनगरा एनएच 107 पथ पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि बेला नौवाद गांव निवासी शिक्षक राधेश्याम शर्मा के करीब 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार को अनियंत्रित ट्रक ने बीते सोमवार की रात रौंद दिया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मंगलवार को शव पोस्टमार्टम कराया गया. शव बेला नौवाद पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. लोगों की आंखें नम हो गयी. परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गयी. बताया जाता है कि अजीत कुमार मोटरसाइकिल से पीरनगरा गांव की ओर से घर आ रहे था. उसराहा पुल की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के रोशनी के कारण उसके बाइक का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ जाने के कारण एनएच 107 पथ पर खड़ी ट्रक में मोटरसाइकिल सवार अजीत ने पीछे जोरदार ठोकर मार दिया. जिसके कारण अजीत बुरी तरह जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक भी शिक्षक का ट्रेनिंग ले रहे थे. जबकि मृतक के युवक के पिता भागलपुर जिले के रायपुर उच्च विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि राधेश्याम शर्मा शिक्षक को दो पुत्र था. जिसमें यह बड़े पुत्र थे. जो शिक्षक का प्रशिक्षण ले रहे थे. उसकी मौत से पीड़ित परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से गांव समेत आसपास के टोले मुहल्ले में मायूसी छाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version