13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी की परीक्षा पुन: आयोजित करने की मांग को लेकर युवा शक्ति ने बंद कराया बाजार

दुकानदारों ने भी सहर्ष आंदोलन को अपना समर्थन दिया

खगड़िया. 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुन: परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर युवा शक्ति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रविवार को बाजार बंद कराया. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर जिले के सैकड़ों युवा शक्ति के नेताओं ने सड़क पर उतर कर दुकानें बंद करावाया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. बताया जाता है कि शहर के बलुआही स्थित ठाकुड़बाड़ी में युवा शक्ति के नेता इकट्ठा हुए. तत्पश्चात जुलूस निकालकर एमजी रोड से राजेन्द्र चौक की ओर रवाना हुए. रास्ते में पड़ने वाले सभी दुकानदारों से छात्रों के हित में समर्थन मांग कर सभी दुकानें बंद कराया. दुकानदारों ने भी सहर्ष आंदोलन को अपना समर्थन दिया. इस दौरान शहर के सड़क पर जाम की स्थिति बन चुका था. एमजी रोड होते हुए युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं का जत्था राजेन्द्र चौक पर पहुंचा. वहां पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. जिसकी अध्यक्षता युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव और संचालन युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा कर रहे थे. सभा में मुख्य अतिथि युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि सरकार की मंशा छात्र के हित में नहीं है. एक तरफ महीने भर से बीपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ सरकार उसपर लाठियां मारने की काम कर रही है. जिसे युवा शक्ति कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस आंदोलन को हल्के में लेने की भूल न करके छात्रों की मांग को स्वीकार कर 70 वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुन: परीक्षा लें. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में विशाल छात्र आंदोलन चलेगा. युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव कृष्णा नन्द यादव ने कहा कि सरकार द्वारा सिर्फ एक सेंटर का परीक्षा रद्द कर उसी सेंटर का पुन: परीक्षा लेना सरासर धोखा है. परीक्षा में धांधली सभी परीक्षा केंद्र पर हुई थी तो सिर्फ एक ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा लेना कहीं से उचित नहीं है. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, अभय कुमार गुड्डू, प्रमुख अशोक कुमार पंत ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि बीपीएससी सहित अन्य परीक्षाओं का पेपर लीक हो जाता है. सांसद पप्पू यादव के दिशा-निर्देश पर बीपीएससी अभ्यर्थियों के मांग के समर्थन में संघर्ष जारी रहेगा. सरकार जब तक छात्रों के साथ न्याय नहीं करेगी. तब तक युवा शक्ति सड़क पर उतर कर आंदोलन करते रहेंगे. मौके पर युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, मनीष सम्राट, मदन सिंह, झलेंद्र यादव, अणु प्रवीण, कवि रंजन कुमार यादव, जवाहर यादव, धर्मेंद्र पोद्दार, अर्जुन यादव, फूलन यादव, सुमन कुमार, कृष्ण मोहन यादव, सिंटू सिंह, मो. जुनेद आलम, मो. जिशान, मुस्तफा, मो. इमरान, मो. इजहार, शंकर दयाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel