भूमि विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, उपचार बाद रेफर

घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:04 PM

गंगौर थाना क्षेत्र के झमटा गांव के समीप हुई वारदात

खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र झमटा गांव के समीप बदमाशों ने युवक को गोली मार दिया. जख्मी हालत में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. बताया जाता है कि गंगौर थाना क्षेत्र के झमटा गांव निवासी स्व गंगासागर शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार शर्मा को बदमाशों ने गोली मार दिया. गोली कृष्ण कुमार के सीने में लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर कृष्ण कुमार को गोली मारी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन को लेकर कृष्ण कुमार का पड़ोसी राजीव शर्मा से विवाद चल रहा था. लोगों ने बताया कि 100 बीघा जमीन पर कृष्ण कुमार अपना दावा कर रहा था. लेकिन राजीव शर्मा उक्त जमीन को अपना जमीन बताकर विवाद करता था. लोगों ने बताया कि जमीन के कारण ही गोली मारी गयी है. विद्यासागर शर्मा के पुत्र राजीव शर्मा के भय से कृष्ण कुमार ननिहाल बभनगामा में रहता था. बताया जाता है कि कृष्ण कुमार के माता पिता का देहांत हो चुका है.

कहते हैं एसडीपीओ

अलौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि जमीन हड़पने की नियत से चचेरे भाई ने कृष्ण कुमार को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गयी. जख्मी युवक को इलाज के लिए भेजा गया है. वैज्ञानिक अनुसंधान टीम को बुलाया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया है. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version