कट्टा के साथ युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
थाना क्षेत्र के नया गांव पंचखुट्टी गांव से बुधवार को ग्रामीणों ने एक देसी कट्टा व चार कारतूस, दो मोटरसाइकिल के साथ तीन बदमाश युवक को पकडकर पुलिस को सुपुर्द किया.
परबत्ता. थाना क्षेत्र के नया गांव पंचखुट्टी गांव से बुधवार को ग्रामीणों ने एक देसी कट्टा व चार कारतूस, दो मोटरसाइकिल के साथ तीन बदमाश युवक को पकडकर पुलिस को सुपुर्द किया. उसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की. गिरफ्तार किए गए बदमाश युवक की पहचान नयागांव पंचखुट्टी टोला निवासी प्रशांत कुमार, पंडित टोला नयागांव निवासी विवेक कुमार, करना निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गयी. बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस दो बाइक जब्त किये गये. जानकारी के अनुसार सभी बदमाश युवक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दो बाइक पर चार व्यक्ति सवार होकर नयागांव पंचखुट्टी पहुंचे थे. इसी बीच दुकानदार विकास कुमार से किसी बात को लेकर वाद विवाद शुरू हुआ. देखते-देखते ही मारपीट एवं लूटपाट शुरू कर दी. हल्ला गुल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीण जमा हो गए तथा तीन बदमाश को पकड़ लिया. जबकि एक बदमाश भाग गया. इसके बाद इसकी सूचना परबत्ता पुलिस को दी गई. परबत्ता पुलिस ने तीनों बदमाश को गिरफ्तार किया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार 3 बदमाश के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है