रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों की दर्द सुन विचलित हुए जिप सदस्य
सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों की दर्द सुनकर जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह विचलित हो गये.
खगड़िया. सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों की दर्द सुनकर जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह विचलित हो गये. जिप सदस्य प्रतिनिधि सह शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. जिप सदस्य और शिक्षक नेता ने बाढ़ प्रभावित जंगली मंडल टोला, बरखंडी टोला और मथार के कई गांवों में लोगों के बीच पहुंचकर समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि रहीमपुर दक्षिणी, रहीमपुर मध्य और रहीमपुर उत्तरी पंचायत के सभी गांवों एवं वार्डों के लोग बाढ़ की विभीषिका से तबाह हो रहे हैं. लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तीनों पंचायतों के 90 प्रतिशत घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पीड़ित लोग अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं या छत के ऊपर, घर के छतरी बनाकर रह रहे हैं. सर्वाधिक परेशानी पशुपालकों व किसानों को हो रहा है. लेकिन, नाव उपलब्ध नहीं हो रहा है. प्रियदर्शना सिंह ने प्रशासन से मांग किया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को जल्द से जल्द आपदा घोषित करते हुए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जाए. मौके पर अशोक यादव, कुमोद यादव, शिवम कुमार सिंह, बबलू सिंह, आवेश आदि मौजूद थे.
सांसद प्रतिनिधि ने बाढ़ प्रभावित इलाके का किया दौरा
खगड़िया. जिले में धीरे धीरे बाढ़ की हालात भयावह होती जा रही है. इस हालात से निपटने के लिए स्थानीय सांसद राजेश वर्मा के दिशा निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल ने लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. सांसद प्रतिनिधि डॉ जायसवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत, लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल आदि मौजूद थे. बापू मध्य विद्यालय में चल रहे किचन का जायजा लिया. वहीं भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 बलुआही में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग व प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ आश्रय स्थल सहित किचन का निरीक्षण किया. इसके बाद रहीमपुर उत्तरी पंचायत के नया टोला, सहनी टोला, कुर्मी टोला, कुम्हरचक्की, चौधरी टोला, अम्बा, रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला, दुर्गापुर, अम्बा, बाबा टोल पहुंचकर पदाधिकारी को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही. मौके पर सदर विधानसभा प्रतिनिधि मनीष कुमार, जदयू के प्रवक्ता राकेश शास्त्री, मनोज कुमार,भाजपा के अमृतांश जायसवाल मौजूद थे.
राजद जिलाध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटा सुखा राशन
खगड़िया. सदर प्रखंड बाढ़ पीड़ितों के बीच रविवार को सूखा राशन का वितरण किया गया. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने सदर प्रखंड के रहीमपुर दक्षिण पंचायत के मथार,जंगली टोला मुहजोड़वा, इंग्लिश टोला आदि में सूखा राशन वितरण किया. जिसमें चूड़ा, मुढ़ी, बिस्किट, दालमोट ,चीनी और पानी का बोतल पीड़ित परिवार के बीच वितरण किया. राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि गंगा नदी में बाढ़ आने के कारण सदर प्रखंड के तीन पंचायत रहीमपुर दक्षिण,रहीमपुर उत्तर,रहीमपुर मध्य बाढ़ से प्रभावित हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा रहीमपुर दक्षिण के मथार ,जंगली टोला,इंग्लिश टोला सहित दर्जनों गांव पानी में डूबा हुआ है. इन सभी गांव के लोगों के घरों में पानी है. बीते तीन दिनों में बहुत ज्यादा पानी आ जाने से लोग घर में ही फंसे हुए हैं. लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं. जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किसी तरह का बाढ़ पीड़ित परिवार को मदद नहीं किया गया है. राहत वितरण करने में शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रो. डॉ संजय मांझी, युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार, छात्र नेता टीपू सुल्तान, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है