आठ अगस्त को होगा जिप उपाध्यक्ष का चुनाव
आठ अगस्त को होगा जिप उपाध्यक्ष का चुनाव
खगड़िया. आठ अगस्त को जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कराने को लेकर जारी निर्देश के बाद चुनाव की तिथि जारी कर दी गयी है. साथ सभी जिला परिषद सदस्य ( जिप क्षेत्र संख्या 11 को छोड़कर ) को सूचना दी गयी है. बैठक की सूचना प्रपत्र-24 के माध्यम से सभी जिला परिषद सदस्यों को दिया गया है. बताया गया है कि आठ अगस्त को समाहरणालय स्थित सभागार में सुबह 11 बजे जिला दंडाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक होगी.
उल्लेखनीय है कि जिप उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद हुई वोटिंग में वर्तमान उपाध्यक्ष को कुर्सी गंवानी पड़ी. इनके समर्थन में जहां छह वोट पड़े, वहीं विरोध में 11 सदस्यों ने मतदान किया. इधर, नये उपाध्यक्ष के चुनाव की तिथि निर्धारित हो गयी है. बता दें कि उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने वाले सदस्य ही जिप अध्यक्ष के भी प्रभार में रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है