12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: हंसाने वाले कपिल शर्मा शो में सबको रुला गए पटना के खान सर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

kapil sharma show khan sir: सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा शो से जुड़ी एक वीडियो खान सर का वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की कहानी कपिल शर्मा शो से शुरू हो रही हैं. यह वायरल वीडियो सभी लोगों को इमोशनल कर रहा है.

पटना. kapil sharma show khan sir: आप खान सर को तो जानते ही होंगे. पटना वाले खान सर… जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, खान सर तमाम युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके हैं, जिन्हें न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के युवा पसंद करते हैं, उनसे ज्ञान लेते हैं और उनकी बताई गई बातों पर अमल करते हैं. उसी का नतीजा है कि खान सर लगातार छात्रों के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रहे हैं. कई दिनों से लगातार खान सर सुर्खियां बटोर रहे हैं और उनके कई वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में खान सर कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे, जिसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. क्या कुछ है इस वायरल वीडियो के पीछे की कहानी ? हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.

जानें UPSC की तैयारी के लिए 7500 रुपये फीस रखने की वजह!

इस वायरल वीडियो की कहानी कपिल शर्मा शो से शुरू हो रही हैं. आपको बता दें की कपिल शर्मा शो मनोरंजन के लिए पूरे देश में जाना जाता हैं, लेकिन जब खान सर कपिल शर्मा शो में पहुंचते है तो वहां बैठे सभी श्रोताओं की आंखों में पानी आ जाता है, सभी लोग इमोशनल हो जाते है. खान सर आगे कहते है कि भारत की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC होती है, जिसकी तैयारी करने के लिए लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में दो से ढाई लाख रुपये फीस होती हैं. खान सर आगे कहते है कि वहीं फीस मेरे कोचिंग में बस 7500 रुपये हैं. खान सर कम फीस लेने की वजह बताते हैं. खान सर आगे कहते हैं कि शायद आपको लगता होगा की 7500 रुपये बहुत कम हैं. लेकिन हम आपको बता दें कि एक लड़की मेरे पास आई और वह कहती हैं की सर आप शाम का बैच सुबह में कर दीजिए, खान सर कहते हैं कि यह तो संभव नहीं है, क्योंकि सबके इंडिविजुअल से बैच ट्रांसफर तो नहीं हो सकता है.

Also Read: पवन सिंह ने बर्थडे पर बयां किया दर्द, बोले- ‘मैं चाहता हूं कि बदनामी हटे, लेकिन इसे मेरा भाग्य कह लीजिए’
बरतन मांजने और बालू ढोने वाले छात्रों के बताए किस्से

आगे खान सर बताते हैं कि जब उन्होंने बैच का समय बदलने से मना किया तो लड़की बोली कि तब मैं नहीं आ पाऊंगी. जब खान सर उस लड़की से पूछते हैं कि बताओं तुम्हें क्या दिक्कत है. तब लड़की बोलती है कि मुझे शाम को किसी दूसरे के घर बर्तन मांजने जाना पड़ता हैं. खान सर फिर आगे कहते है कि एक लड़का नदी से बालू निकाल कर उसे बेचकर मेरे पास कोचिंग फीस लेकर आ गया. जब मैंने उसके बारे में जानना चाहा तो उसने बताया कि मैं नदी से बालू निकालकर किनारे रखता हूं और जो इसके एवज में पैसा मिलता है उसी से फीस जमा करता हूं. खान सर बोले ये सब जानने के बाद फीस लेते वक्त मेरा हाथ कांप गया. इन बातों को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों के आंखों में आंसू भर जाते हैं. कपिल शर्मा शो का खान सर का ये वीडियो ही इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें