20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे खान सर की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती

Patna: BPSC की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे मशहूर शिक्षक खान सर की शनिवार को तबीयत खराब हो गई है.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे मशहूर शिक्षक खान सर की शनिवार को तबीयत खराब हो गई है. उन्हें पटना के डॉ प्रभात मेमोरियल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उन्हें हुआ क्या है. बता दें कि शुक्रवार को खान सर छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गर्दनीबाग इलाके में पहुंचे थे. यहां से सुरक्षा कारणों से पुलिस ने पहले उन्हें हिरासत में ले लिया और फिर उन्हें छोड़ दिया.  

BPSC में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे खान सर

पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में खान सर ने कहा, ‘जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा. नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे. हम खुद यहीं रहेंगे. बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है. बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा. एक अभ्यर्थी से अलग और दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे.’

BPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन

विवाद को बढ़ता देख शुक्रवार देर रात बीपीएससी ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया. अपने नोटिफिकेशन में आयोग ने नॉर्मलाइजेशन की बात को बेबुनियाद बताया. इसके साथ ही आयोग ने एक बार फिर से कंफर्म किया कि परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी. 

इसे भी पढ़ें: लालू यादव के सांसद का आतंकियों के साथ था कनेक्शन, IPS अफसर की रिपोर्ट ने मचा दिया था हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें