15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरमास खत्म, मकर संक्रांति के साथ शुभ दिन शुरू, 17 से बजेगी शहनाई, निकलेगी बारात, जाने कब-कब है शुभ मुहूर्त…

खरमास खत्म होने के साथ ही अब शुभ दिनों की शुरुआत हो गयी है. अब लोग शादी-विवाह, जनेऊ, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों के लिए तारीख तय करने और उसकी तैयारी में जुट गये हैं.

16 दिसंबर 2022 से शुरू हुआ खरमास 13 जनवरी 2023 को समाप्त हो गया. इसके साथ ही शुभ दिनों की शुरुआत हो गयी है. लोग शादी-विवाह, जनेऊ, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों के लिए तारीख तय करने और उसकी तैयारी में जुट गये हैं. शादी-विवाह के लिए रिसॉर्ट की बुकिंग तेज हो गयी है. इसके अलावा शादी कार्ड छापने को प्रिंटिंग प्रेस में भीड़ बढ़ गयी है. खाना बनाने वाले कारीगर, मंडप सजाने वाले कलाकार सब ढूंढे जा रहे हैं. बात तय कर एडवांस देने की प्रक्रिया भी जारी है.

कारीगर द्वारा उपलब्ध कराये गये लिस्ट के अनुसार किराने का सामान, दूध, दही का आर्डर दिया जा रहा है. गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा फूल के आर्डर दिये जाने लगे हैं. पंडितों को भी दक्षिणा देकर उन्हें आरक्षित किया जा रहा है. कपड़े की दुकानों में भी एकबारगी खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खरमास के दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहती है. खरमास में शादी-विवाह, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य न करने की सलाह दी जाती है.

विवाह के लिए शुभ मुहूर्त तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, नये साल 2023 में 17 जनवरी से विवाह के शुभ दिन शुरू हो जायेंगे. पंचांग के अनुसार 17, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी विवाह के लिए उत्तम है. वहीं पंचांग के अनुसार फरवरी में विवाह के कई शुभ दिन मौजूद हैं. फरवरी में विवाह के लिए 1, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15, 22, 23, 27 और 28 तारीख उत्तम है.

शुभ दिन करे नये घर में गृहप्रवेश

नये घर में प्रवेश भी शुभ दिन में ही किया जाता है. कहते हैं ग्रहण की दशा और दिशा देखकर गृह प्रवेश करने से शांति बनी रहती है और बरकत होती रहती है. पंचांग के अनुसार 2023 में गृह प्रवेश की के शुभ तिथियां हैं, जिसमें जनवरी में 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी अत्यंत शुभ है. इसी तरह फरवरी में 1, 8, 9, 10, 11, 22 और 23 फरवरी के दिन उपयुक्त है. मार्च में 8, 9, 10, 14, 17 व 18 तारीख का दिन गृहप्रवेश के लिए अति उत्तम बताया गया है.

मार्च में भी होगा खरमास

15 मार्च से सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस वजह से इस दिन से पुनः खरमास शुरू हो जायेगा. ऐसे में फरवरी में विवाह के लिए कुछ ही शुभ तिथियां मौजूद हैं. इनमें 1, 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 14 मार्च को विवाह के लिए उत्तम माना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें