24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में खतियानी लेखन का काम पूरा, अब खेतों का हो रहा सीमांकन, तिरहुत में काम संतोषजनक, कोसी की रफ्तार सुस्त

अमीन एक- एक खेत जाकर गांव की बाउंड्री निर्धारित करेंगे़ तीन सीमाना ढूंढकर उस जगह मान्यूमेंट लगाने का काम करेंगे. इसके बाद प्लॉट का वेरिफिकेशन शुरू किया जायेगा़

पटना : राज्य के 20 जिलों में चल रहे भू सर्वेक्षण में ग्रामसभा और खतिहानी विवरणी लेखन का काम कर लिया गया है़ राजस्व पदाधिकारी अब इन जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर किस्तवार का काम पूरा किया जायेगा़ इसमें अमीन एक- एक खेत जाकर गांव की बाउंड्री निर्धारित करेंगे़ तीन सीमाना ढूंढकर उस जगह मान्यूमेंट लगाने का काम करेंगे. इसके बाद प्लॉट का वेरिफिकेशन शुरू किया जायेगा़

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग नालंदा, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, सुपौल, किशनगंज, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, शिवहर, बांका, अरवल,जमुई, जहानाबाद, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण व अररिया में जमीन के सर्वे का काम दूसरे चरण में पहुंच गया है़

ग्रामसभा के तहत राजस्व अधिकारी बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों के साथ सर्वे की प्रक्रिया और जानकारी साझा कर चुके है़ं 100 साल पहले हुए सर्वे लेखन भी पूरा हो गया है़ किस्तवार के काम के तहत प्रत्येक प्लाॅट का सत्यापन कर उसको नया नंबर देने का काम शुरू होने जा रहा है़ इसी के साथ गांव की बाउंड्री फिक्स की जायेगी़ तीन गांवों की सीमाओं वाली जगह (तीन सीमाना) पर मुस्तकिल (मान्यूमेंट ) लगाया जायेगा़

सर्वे कार्य में नालंदा, शिवहर- किशनगंज टॉपर

भू अभिलेख और परिमाप निदेशालय ने बिहार के 20 जिलों में चल रहे भूमि सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा की है इसमें नालंदा, शिवहर और किशनगंज में सर्वे कार्य को संतोषजनक (टॉप थ्री ) पाया गया है़ अररिया, सहरसा, खगड़िया मधेपुरा और अरवल में कार्य की रफ्तार सुस्त है़

सर्वे निदेशालय 15 मानकों पर कर रहा मूल्यांकन

सर्वे निदेशालय 15 मानकों पर प्रत्येक जिला के कार्यों का मूल्यांकन कर रहा है. उसकी रैंकिंग निकाल रहा है. इसमें अपर समाहर्ता से लेकर अमीन तक के काम का मूल्यांकन कर रैंकिंग जारी की जा रही है़ निदेशालय द्वारा भू सर्वेक्षण के काम में लगी हवाई एजेंसियों के काम की भी समीक्षा की जा रही है़

विशेष सर्वेक्षण के कार्यों में लगे 208 शिविरों के प्रभारियों विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कानून को अमीन की सामूहिक और मासिक रैंकिंग की जा रही है़ खराब प्रदर्शन करने वालों को पटना सर्वेक्षण निदेशालय में विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है़ विशेष प्रशिक्षण में लगे कर्मियों का प्रशिक्षण लगातार चलने वाली प्रक्रिया है

राजस्व अधिकारियों का काम अच्छा

राजस्व अधिकारियों के काम की रैंकिंग के आधार पर सुपौल कर्मियों का काम उत्कृष्ट है़ टॉप फाइव कानूनगो में चार नाम है़ं सुपौल के कानूनगो मो हसन पहले नंबर पर है़ं मो अजहरुल हक दूसरे , बेगूसराय की वैजयंतीमाला यादव तीसरे और सुपौल के ही प्रवीण कुमार, मो शाहबाज हसन ने चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है़

सबसे खराब काम करने वालों में मुंगेर के श्यामू प्रसाद, बेगूसराय के विकी आनंद, पूर्णिया के मो कुनैन, मुंगेर के दुर्गा साहु और सुनील कुमार पाल के नाम हैं. एएसओ में प्रियबंधु विवेकानंद, श्रुति गौतम ने पहला -दूसरा स्थान हासिल किया है़ बेगूसराय की प्रिया त्रिपाठी, मनीष कुमार, हर्षित कुमार सिंह भी टॉप फाइव में है़ं

राज्य के टॉप 13 अमीन

जिन 13 अमीन ने साै फीसदी काम पूरा किया है उनमें 11 अमीन सुपौल के ही है़ं सुपौल के मिथुन कुमार रविदास का नाम पहले नंबर पर है़ इसके बाद सौरभ कुमार, प्रभाकर कुमार, अमरजीत कुमार, अनीश कुमार, ललित कुमार यादव का नाम है़ शेखपुरा के प्रदीप कुमार शर्मा सातवे नंबर पर है़ं

दुर्गानंद चौधरी, शशांक कुमार के बाद बांका के अमीन पिंटू कुमार है़ं सत्यनरायण मंडल, मोे अरमान और मो हयात ने भी सौ फीसदी काम कर टॉप 13 में जगह बनायी है़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें