भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सपोर्ट में आए खेसारी लाल यादव, कहा- वो शेर हैं, अकेला सबके लिए काफी है
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी अब काराकाट लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने पवन सिंह को बिहार का शेर बताया है.
बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. इस चुनाव में यह सीट काफी हॉट मानी जा रही है. यहां सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक यहां से एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थन में सभाएं कर चुके हैं. वहीं, इस लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. पवन सिंह की सभाओं में उनके समर्थकों की भारी भीड़ भी जुट रही है. वहीं अब भोजपुरी के एक और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह के समर्थन में आ गए हैं.
पवन सिंह बिहार के शेर हैं : खेसारी लाल यादव
रविवार को मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन सिंह शेर हैं और शेर मैदान में अकेला है. उसे किसी की जरूरत नहीं है. राजनीतिक दलों का समर्थन वही लोग लेते हैं जो कमजोर होते हैं. पवन सिंह को किसी पार्टी की जरूरत नहीं है. खेसारी ने कहा कि पवन सिंह बिहार के शेर हैं, वो अकेले ही सबके लिए काफी हैं. पूरा बिहार उनके साथ है.
पवन सिंह के बीजेपी से निष्कासन को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन सिंह अकेले चुनाव जीतेंगे, वो शेर हैं, बिहार के राजा हैं. जहां तक कलाकारों की बात है तो पवन सिंह ने भोजपुरी के लिए काफी काम किया. इसलिए मेरा समर्थन और संवेदनाएं हमेशा उनके साथ हैं. जहां तक पार्टी का सवाल है तो कलाकार के लिए पार्टी कोई मायने नहीं रखती.
रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो तक सब कुछ होगा : खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव ने ये भी कहा कि वो पवन सिंह के समर्थन में काराकाट भी जाएंगे. जहां रोड शो से लेकर हेलीकॉप्टर शो तक सब कुछ होगा. बीजेपी नेताओं के प्रचार पर खेसारी ने कहा कि उनका सम्मान है, ये उनका काम है. लेकिन चुनाव में कौन भारी पड़ेगा ये तो नतीजों के बाद पता चलेगा. पवन सिंह का जितना तो तय है.
पवन सिंह ने कारकाट का मुकाबला किया त्रिकोणिय
बता दें कि काराकाट लोकसभा से एनडीए की ओर से रालोमो के उपेन्द्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुकाबले सीपीआई (एमएल) ने पूर्व विधायक राजा राम सिंह को महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर भोजपुरी गायक पवन सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके चलते यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है.