11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या Khesari Lal Yadav देंगे UPSC की परीक्षा? बिहार में IAS-IPS से मिलने के बाद भोजपुरी ऐक्टर का बदला मूड

Khesari lal yadav meet Manu maharaj : भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों फिर चर्चामें आ गए हैं. इस बार चर्चा में आने का कारण उनका एक ट्वीट है. दरसअल, बिहार के फेमस आईपीएस मनु महराज से मुलाकात के बाद खेसारीलाल यादव ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर मैं एक्टर नहीं होता तो, यूपीएससी का एग्जाम देता.

Bhojpuri news : भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव इन दिनों फिर चर्चामें आ गए हैं. इस बार चर्चा में आने का कारण उनका एक ट्वीट है. दरसअल, बिहार के फेमस आईपीएस मनु महराज (Manu maharaj IPS) से मुलाकात के बाद खेसारी लाल यादव ने एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर मैं एक्टर नहीं होता तो, यूपीएससी का एग्जाम देता. सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव के इस ट्वीट पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. वहीं उनके कई फैंस उनसे अश्लील गाने नहीं गाने का अनुरोध कर रहै हैं.

बता दें कि खेसारीलाल यादव (Khesari lala yadav) शनिवार को आईपीएस मनु महराज और आईएएस निलेश देवरा से मुलाकात का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस फोटो में खेसारीलाल यादव ने लिखा कि अगर मैं एक्टर नहीं होता तो यूपीएससी का एग्जाम (UPSC exam) देता. सोशल मीडिया पर खेसारी का यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है.

क्या लिखा है ट्वीट में- भोजपुरी अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार के सिंघम मनु महाराज जी और लोकप्रिय डीएम निलेश देवरा से आज छपरा सर्किट हाउस में मुलाकात हुआ. बिहार के युवाओं खासकर यूपीएससी (upsc) की त्यारी कर रहे विद्यार्थी को इन दोनो से जरूर प्रेरणा लेना चाहिए. इनसे मिलकर ऐसा लगा कि आज हम एक्टर नहीं होते तो एक बार यूपीएससी जरूर देत.’

दोनों अधिकारी का हुआ है ट्रांसफर- बताते चलेंं कि बिहार सरकार ने निलेश देवरा और मनु महाराज का हाल ही में ट्रांसफर किया है. मनु महराज को सारण का डीआईजी बनाया गया है, जबकि निलेश देवरा डीएम बनाए गए हैं. दोनों अधिकारी बिहार की प्रशासनिक सेवा काफी लोकप्रिय है. मनु महराज 2005 के आईपीएस अधिकारी हैं. वे पटना के एसएसपी भी रह चुके हैं.

Also Read: Bihar News : लालू यादव के गढ़ में लहराया था नीतीश का परचम, अब JDU का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के कयास, जानिए रामसेवक सिंह के बारे में…

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें