Bhojpuri Film: मशीन गन लिए रॉकिंग स्टाइल में नजर आए खेसारी लाल यादव, फिर से सुनाएंगे अपनी संघर्ष की कहानी

Khesari lal yadav: नवरात्रि के पावन मौके पर खेसारी लाल यादव ने फिल्म संघर्ष-2 का पोस्टर शेयर किया है. खेसारी के इस तस्वीर को देखकर आपको विश्वास नहीं होगा कि यह किसी भोजपुरी फिल्म की तस्वीर है. इस तस्वीर में खेसारी किसी हॉलीवुड या फिर साउथ इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार के लुक में नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 5:22 PM

Khesari lal Yadav: खेसारी लाल यादव एक बार फिर से ‘संघर्ष’ की कहानी सुनाने आ रहे हैं. लेकिन इस बार के संर्घष में खेसारी लाल यादव किसी मजबूर-लाचार हीरो की तरह नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री के रॉकिंग स्टार रॉकी भाई के लुक में नजर आएंगे. बता दें कि भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने अभी तक अपने करियर में कई किरदार निभाए हैं. लेकिन अब संर्घष-2 फिल्म में वह धांसू लुक में नजर आने वाले हैं. खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला लुक जारी किया है.

KGF- स्टार की तरह दिख रहे हैं खेसारी 

बता दें कि इससे पहले जब खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष आई थी, तब वह ब्लॉकबस्टर रही थी. अब उसका सीक्वल संघर्ष-2 लेकर निर्माता रतनाकर कुमार और निर्देशक पर पराग पाटिल आ रहे हैं. फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है. खेसारी लाल यादव ने ‘संघर्ष 2’ के अपने किरदार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इस तस्वीर में खेसारी लाल यादव को पहचानना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लग रहा है. फोटो में खेसारी मजी ब्राउनी गन लिए नजर आ रहे है. उनका स्वैग साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार केजीएफ के रॉकिंग स्टार रॉकी भाई से मिलता-जुलता है.

भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हैं खेसारी

खेसारी लाल यादव को भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया जाता है. खेसारी लाल यादव की फिल्म संघर्ष भी जब आई थी, तब वह ब्लॉक बस्टर रही थी. अब उसका सीक्वल संघर्ष 2 लेकर निर्माता रतनाकर कुमार व निर्देशक पराग पाटिल आ रहे हैं. फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है.

फिल्म में निर्माता–निर्देशक कई प्रयोग भी करते नजर आ रहे हैं, जिसमें खेसारीलाल यादव का एक लुक यह भी है. इस नए लुक को जारी करते हुए खेसारी लाल यादव ने लिखा है कि ‘एक बार फिर संघर्ष की कहानी सुनाने आ रहे हैं. एक नए अंदाज में.’ खेसारी की इस तस्वीर पर फैन्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कोई लिख रहा है कि बॉलीवुड की शामत आ रही है. तो कई खेसारी को गरीबों केजीएफ लुक बता रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खेसारी की तस्वीर 

खेसारी के लुक पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘लव यू खेसारी जी दबंग खेसारी लाल यादव जी’ दूसरे ने लिखा, ‘सस्ता रॉकी भाई’. तीसरे ने लिखा, ‘थाला अजित कुमार की तरह दिख रहे हो. वहीं, कुछ और ने उन्हें भोजपुरी का बादशाह भी कहा है. इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. खेसारी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

एक्ट्रेस मेघाश्री के साथ रोमांस करते नजर आएंगे खेसारी

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ में साउथ एक्ट्रेस मेघाश्री के साथ परफॉर्म करने वाले हैं. इनकी जोड़ी ने इससे पहले ‘बोल राधा बोल’ की शूटिंग को पूरा किया है.

Next Article

Exit mobile version