महागठबंधन की सरकार बनते ही खेसारी लाल यादव का यह गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल…देखें VIDEO
महागठबंधन की सरकार बनते ही खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का 'लालू बिना चालू ई बिहार ना होई' गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. बात दें की बुधवार की दोपहर दो बजे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री व तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली. उनके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM पद की शपथ ली. शपथ लेते ही तेजस्वी ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है.
MLC चुनाव के दौरान खेसारी लाल यादव ने गाया था गानाबता दें कि भोजपुरी के स्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने बीते 11 जनवरी 2022 को बिहार विधान परिषद के चुनाव के दौरान एक भोजपुरी चुनावी गीत बनाया था. बिहार में महागठबंधन की सरकार दोबारा बनने पर खेसारी लाल का यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को अब तक लगभग 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को आरजेडी नेता अनिल सम्राट के लिए तैयार किया गया है.
बड़े भैया खेसारी जी का गाना तो पुराना हो गया है बिहार की जनता सपनों का गाना सहकार होते हुए दिख रहा है बिहार वासियों का #गाना_नंबर_वन_ट्रेंडिंग_पर_जाएगा pic.twitter.com/Txnre5Ns1u
— Anupama Yadav (@Anupamayadav_) August 9, 2022
इस गाने के बोल हैं- ‘लालू बिना चालू ई बिहार ना होई’. 11 जनवरी को यूट्यूब पर इसे रिलीज किया गया था. इस गाने को अब तक एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने जबकि आर्या शर्मा ने संगीत दिया है. गाने को आदिशक्ति फिल्म ने रिलीज किया है. खेसारी लाल के गाने में शिक्षा, व्यापार और रोजगार पर सवाल उठाए गए हैं. साथ ही यह भी बताया गया है कि बिहार में तेजस्वी के बिना सुधार नहीं हो सकता है.