13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर खेसारी लाल यादव ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘उनके गानों को सुनकर मजे लेते हैं लोग’

खेसारी लाल यादव पटना में आयोजित म्यूजिक कंपनी के कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह में मौजूद रहीं. मौके पर भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर पत्रकारों ने जब खेसारी लाल यादव से सवाल पूछा, तो खेसारी ने कहा कि भोजपुरी भाषा बेजोड़ है. इसका कोई जोड़ नहीं है.

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ-साथ गाने का जादू भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. भोजपुरी इंडस्ट्री में नया गाना आते ही यह सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो जाते हैं. करोड़ों यूथ भोजपुरी के फिल्मों को देखना और गानों को सुनना बेहद पसंद करते हैं. भोजपुरी के कई गाने ऐसे हैं, जिन्हें विदेशों में खूब सुना जाता है. जैसे पवन सिंह का लॉलीपॉप लागेलु गाना.

वहीं, कई गानें इतने भद्दे होते हैं जिन्हें आप अपने परिवार के सामने नहीं सुन सकते हैं. ये गायक कई बार युजर्स के निशाने पर आते रहते हैं. इन सब के बीच भोजपुरी गायक सह हिरो खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी फिल्मों और गानों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अश्लीलता पर सफाई देते हुए कहा कि ‘भोजपुरी बहुत ही प्यारी और मीठी भाषा है. यह मजा देती है.’

सभी को साथ मिलकर काम करना होगा- खेसारी

बता दें कि खेसारी लाल यादव पटना में आयोजित म्यूजिक कंपनी के कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह में मौजूद रहीं. मौके पर भोजपुरी में अश्लीलता को लेकर पत्रकारों ने जब खेसारी लाल यादव से सवाल पूछा, तो खेसारी ने कहा कि भोजपुरी भाषा बेजोड़ है. इसका कोई जोड़ नहीं है. यह बेहद मीठी भाषा है. खेसारी ने आगे कहा कि हम सभी को मिलकर काम करना होगा. तभी भोजपुरी का उत्थान संभव होगा. वहीं, भोजपुरी की सुपर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा कि अगर आप भोजपुरी में सही मायनों में बदलाव चाहते हैं, तो इस भाषा की फिल्मों और गानों पर सभी को एकजुट होकर सार्थक और पॉजेटिव चर्चा करनी होगी.

हमारे गाने को सुनकर लोग लेते हैं मजे- खेसारी लाल यादव

खेसारी ने आगे कहा कि मैं एक गायक कलाकार हूं. जैसे भी गाने आते हैं, वो उसे गाने का काम करते हैं. अब लेखक इसी तरह के गाने लिख रहे हैं. गाने बनाये जा रहे हैं. एक कलाकार के नाते वे इन गानों को केवल गाने के काम करते हैं. खेसरी ने आगे कहा कि वे लोगों को एंटरटेन करने के लिए गाने गाते हैं. उन्हें लोग प्यार करते हैं. लोगों की डिमांड पर वे गाने गाते हैं. जिसे नहीं देखना है, वो नहीं देखे. उनके फैंस उनके गाने को सुनकर मजे लेते हैं. भोजपुरी मजा देने वाली भाषा है और मजा देने वाली चीज कभी अश्लील नहीं होती.

गानों के लेकर हमेशा ट्रोल होते रहते हैं खेसारी

बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. एक्टिंग के अलावा गायकी में भी खेसारी ने परचम लहराया है. लेकिन वे गानों को लेकर समय-समय पर यूजर्स के निशाना पर आते रहते हैं. खेसारी न केवल आए दिन ट्रोल होते रहते हैं. बल्कि उप पर केस भी दर्ज हो चुका है. मुंबई में एक फाउंडेशन के प्रमुख ने खेसारी पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. बता दें कि बीते दिनों खेसारी लाल यादव ने ‘चाची के बाची सपनवां में आती है’ नामक गाना गाया था. जिसको लेकर खूब विवाद और हो-हंगामा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें