24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से पांचों सीटों पर राज्यसभा के लिए सभी निर्विरोध हुए निर्वाचित, विधानसभा में मिला जीत का प्रमाणपत्र

बिहार कोटे से राज्यसभा के लिए सभी पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. सभी प्रत्याशियों ने दोपहर 3.30 बजे विधानसभा पहुंच कर राज्यसभा के निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह से प्रमाणपत्र हासिल किया.

पटना. बिहार कोटे से राज्यसभा की पांचों सीटों के निर्वाचन का कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया है. राज्यसभा के लिए सभी पांचों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं. सभी प्रत्याशियों ने दोपहर 3.30 बजे विधानसभा पहुंच कर राज्यसभा के निर्वाची पदाधिकारी शैलेंद्र सिंह से प्रमाणपत्र हासिल किया. प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए राजद की निर्वाचित सदस्य मीसा भारती अपनी मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंचीं. उनके बाद राजद के राज्यसभा के सदस्य डाॅ फैयाज अहमद भी पहुंचे. इधर, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व भाजपा के निर्वाचित सदस्य सतीश चंद्र दूबे और शंभू शरण पटेल के साथ विधानसभा पहले ही पहुंच गये थे. जदयू के निर्वाचित सदस्य खीरू महतो पहले से ही विधानसभा पहुंच चुके थे.

विधानसभा में मिला जीत का प्रमाणपत्र

इधर, भाजपा के नेता समय से पहले विधानसभा पहुंच और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के कार्यालय में बैठे . जब मीसा भारती और डाॅ फैयाज अहमद अपना प्रमाणपत्र लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से निकले, तो उसके बाद भाजपा और जदयू के नेता निर्वाची पदाधिकारी के पास पहुंचे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में पहुंच गये. एनडीए के तीनों प्रत्याशियों के प्रमाणपत्र लेने के बाद सभी नेता विधानसभा से प्रस्थान कर गये.

Also Read: 17 साल बाद शेखपुरा कोर्ट का फैसला,पूर्व सांसद राजो सिंह हत्याकांड में 5 आरोपित बरी, 2005 में हुई थी हत्या
सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने दी बधाई

निर्वाचन प्रमाणपत्र लेने के बाद सतीश चंद्र दूबे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को बधाई दी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को बधाई दी. भाजपा के शंभू शरण पटेल ने भी अपने नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि धानुक समाज के व्यक्ति को राज्यसभा में भेजा है. धानुक समाज की ओर से सभी नेताओं को बधाई. राजद के डॉ फैयाज अहमद ने कहा कि वे 20 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उसी की मजदूरी मिली है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार करते हैं.

सीएम से खीरू महतो ने की भेंट

राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने पर खीरू महतो ने एक अणे मार्ग पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. वहीं मुख्यमंत्री आवास पर खीरू महतो के मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें