बिहार पुलिस की तर्ज पर सीआइ ने भी कहा- खुशी को खोजकर लाने वाले को देंगे पांच लाख
Khushi kidnapping case सीबीआई मंगलवार को मुजफ्फरपुर में जगह-जगह पर पोस्टर लगाया है. पोस्टर में सीबीआई ने लिखा है कि जो कोई खुशी को खोजकर लाएगा या फिर उसके संबंध में जानकारी देगा उसे पांच लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा.
Khushi kidnapping case. बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा लक्ष्मी चौक के पमरिया टोला निवासी राजन साह की बेटी खुशी कुमारी को खोजने वाले को सीबीआई पांच लाख का इनाम देगी. सीबीआई पिछले कई वर्षो से उसकी खोज कर रही है. लेकिन, उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है. कोई सूत्र नहीं मिलने पर सीबीआई ने मंगलवार को इसको लेकर जगह-जगह पर पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में सीबीआई ने लिखा है कि जो कोई खुशी को खोजकर लाएगा या फिर उसके संबंध में जानकारी देगा उसे पांच लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा.
सीबीआइ की ओर से जारी पोस्टर पर खुशी की तस्वीर है. उसकी उम्र सात साल और लंबाई तीन फीट छह इंच बतायी गयी है. वह हिन्दी और बज्जिका बोलती है. उसके भौंह पर कटे का निशान भी है. उसके संबंध में कोई जानकारी या सुराग मिलने पर सीबीआइ के पटना कार्यालय के टेलीफोन नंबर 0612-2239711 या 9140751488 पर जानकारी दी जा सकती है. जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
जानकारी हो कि 16 फरवरी, 2021 को खुशी ब्रह्मपुरा लक्ष्मी चौक स्थित पमरिया टोला से अचानक लापता हो गयी थी. 17 फरवरी, 2021 को खुशी के पिता राजन साह ने ब्रह्मपुरा थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा था. दोनों का नार्को टेस्ट भी हुआ था, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी.