बिहार: मधुबनी में आग ने ली मासूम की जान, लाखों की संपत्ति भी जलकर हुई खाक
मधुबनी के बररी पंचायत के फुलवरिया गांव के वार्ड तीन में अगलगी में पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान कलुआही प्रखंड के मलमल गांव निवासी निसार के पांच वर्षीय पुत्र सुल्तान के रूप में की गयी है. वह अपने ननिहाल बररी के फुलबरिया में ही था.
बिहार: मधुबनी के बररी पंचायत के फुलवरिया गांव के वार्ड तीन में अगलगी में पांच साल के बच्चे की मौत हो गयी. उसकी पहचान कलुआही प्रखंड के मलमल गांव निवासी निसार के पांच वर्षीय पुत्र सुल्तान के रूप में की गयी है. वह अपने ननिहाल बररी के फुलबरिया में ही था. इस घटना में घर में रखे पांच से छह लाख की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी है. जानकारी के अनुसार दो बजे दिन में मुश्ताक के घर में चूल्हे से निकाल कर फेंकी गए राख की चिंगारी से आग लग गयी. देखते ही देखते कुछ ही देर में आग की लपटें बेहद तेज हो गयीं.
किसी को पता नहीं चला कब जलते घर में घुस गया मासूम
आग की लपटों को देख पीड़ित परिवार शोर मचाते हुए आग बुझाने में लग गये. शोर सुन ग्रामीण भी जुटे. पीड़ित परिवार के साथ आग बुझाने में जुट गये. जब तक लोग आग बुझाने में लगे तब तक आग ने दोनों घरों को अपने आगोश में ले लिया था. इस बीच मासूम बच्चा कब घर में प्रवेश कर गया, किसी को पता नहीं चल सका. लोग आग बुझाने में लगे रहे और उधर सामान के साथ बच्चा भी जलता रहा. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सब जल गया. मासूम बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी.
Also Read: बिहार में जारी है शराब पर वार, पिकअप वैन में तरबूजों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे 56 कार्टून शराब, 6 गिरफ्तार
घटना के ढ़ाई घंटे बाद पहुंचा अग्निशमन वाहन
बताया जा रहा है कि बच्चे की मां का निधन हो चुका है. शुरू से ही बच्चा अपने नाना-नानी के यहां रह रहा था. वहीं पल रहा था. मुखिया आलम अंसारी और समाजसेवी रमेश मिश्र द्वारा अग्निशमन वाहन, थाना एवं सीओ को घटना की सूचना दी गयी. घटना के ढ़ाई घंटे बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा. जहां आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को वापस कर दिया. घटना के तीन घंटे बाद तक भी कोई प्रशासनिक पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका था. सूचना मिलने पर 4 बजे के करीब थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गृहस्वामी के द्वारा घटना में 5 से 6 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट होने की बात कही जा रही है. अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है. कर्मचारी को जांच और क्षति के आकलन के लिए भेजा गया है.