12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सारवां से अगवा बच्चा बिहार के गिद्धौर में बरामद, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार

झारखंड के देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले पांचूडीह गांव से अपहृत बच्चे को सारवां पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव जाने वाले टेम्पो स्टैंड से बरामद किया है. सारवां पुलिस ने गिद्धौर के सेवा स्टैंड से इस मामले में संलिप्त अपहरण कर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गिद्धौर. झारखंड के देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले पांचूडीह गांव से अपहृत बच्चे को सारवां पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव जाने वाले टेम्पो स्टैंड से बरामद किया है. सारवां पुलिस ने गिद्धौर के सेवा स्टैंड से इस मामले में संलिप्त अपहरण कर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को पुलिस झारखंड ले गयी है.

विक्की साव को गिरफ्तार कर सारवां पुलिस झारखंड ले गयी

जानकारी के अनुसार सारवां थाने के पांचूडीह गांव निवासी सुनील शर्मा के सात वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार का झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़नेवाले कानन गांव निवासी तुलसी साव के पुत्र विक्की साव ने अपहरण कर लिया था. इसी अपहरण मामले को लेकर पांचूडीह गांव निवासी सुनील शर्मा ने सारवां थाने में कांड संख्या 01/23 भादवि की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में संलिप्ता के आधार पर झाझा थाना अंतर्गत पड़नेवाले कानन गांव निवासी तुलसी साव के पुत्र विक्की साव को गिरफ्तार कर सारवां पुलिस झारखंड ले गयी.


फिरौती 05 लाख रुपये की मांग की जा रही थी

उक्त घटना के बावत गिद्धौर थाने में सारवां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्की साव द्वारा अपहृत बालक आदित्य के पिता से बतौर फिरौती 05 लाख रुपये की मांग की जा रही थी, छानबीन के क्रम में मामले में संलिप्त अपहर्ता कानन निवासी विक्की साव को गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा टेम्पों स्टेंड से गिरफ्तार कर पूछताछ हेतु सारवां थाना ले जाया जा रहा है. जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि सारवां थाना पुलिस द्वारा अपहृत बालक को अपहर्ता सहित बरामद कर मामले की छानबीन हेतु ले जाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें