15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्धौर के चौरा रेलवे क्रॉसिंग से सोमवार की रात अगवा युवक बरामद, दो अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार

अगवा किये गये लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पारन गांव के अड़वड़िया टोला निवासी जनार्धन यादव के पुत्र बिनोद यादव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है.

गिद्धौर. गिद्धौर थाना क्षेत्र के चौरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट सोमवार की देर रात अगवा किये गये लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोड़पारन गांव के अड़वड़िया टोला निवासी जनार्धन यादव के पुत्र बिनोद यादव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात बिनोद चौरा रेलवे स्टेशन जा रहा था. इसी दौरान आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने चौरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट हथियार का भय दिखाकर उसका अपहरण कर लिया. अपहर्ताओं के चंगुल से आजाद हुए अपहृत युवक बिनोद यादव ने गिद्धौर पुलिस के समक्ष बताया कि अपराधियों ने मेरे कनपटी पर पिस्टल सटा दिया व बंदूक के बल पर मुझे चौरा रेलवे स्टेशन के पश्चिम बने एक बोरवेल लगे कमरे में बंद कर दिया.

इन लोगों को किया नामजद

बिनोद ने बताया कि इस वारदात में रतनपुर गांव निवासी शोलु उर्फ सोल्जर सिंह पिता पप्पू सिंह, अम्बर सिंह पिता नीरज सिंह, सन्नी उर्फ आरव पिता नवल सिंह, अभिषेक सिंह पिता किशोरी सिंह, अंशु सिंह पिता रवि सिंह और सत्यम राय पिता राजकुमार राय शामिल थे. ये लोग मेरा फोन लेकर मेरे परिजनों से एक लाख रुपये बतौर फिरौती के रकम की मांग करने लगा. मेरे साथ सभी अपराधी मारपीट करने लगे, वहीं मेरे परिजनों से मेरी बात करवा फिरौती के लिए बोलते थे. इधर फिरौती की रकम परिजनों द्वारा नहीं देने के एवज में जान मार देने की धमकी भी देते थे.

परिजन के पहुंचने से पहले ही अपहरणकर्ता हुए फरार

अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए बिनोद ने आगे बताया कि ये सभी अपहर्ता मेरे परिजनों को कभी गिद्धौर स्टेशन, तो कभी कैराकादो गांव, तो कभी मलयपुर आने की बात बोलते थे. वो जगह बदल बदल कर मेरे अभिभावक को पैसे लेकर आने के लिये बोलते थे. इन सब के बीच प्रशासनिक डर से बेखौफ अपराधियों द्वारा चौरा रेलवे स्टेशन बजरंग बली मंदिर के बगल वाले गुमटी पर फिरौती की रकम लेकर बुलाया व मेरे परिजन जबतक वहां पहुंचते, तब तक कुंधुर गांव के आसपास के ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. अपराधियों द्वारा अपने तरफ लोगों को आते देख मुझे छोड़ सभी अपराधी भाग खड़े हुए. इसी दौरान गश्ती में निकले गिद्धौर पुलिस की गाड़ी को आते देख सभी अपराधी भागने लगे कि एक अपराधी की मोटर साइकिल पुलिस के हांथ लग गयी. वहीं चौरा रेलवे क्रॉसिंग के निकट से अपराधियों के चंगुल से भाग कर मैंने किसी तरह से अपनी जान बचायी. व घटना की सूचना मंगलवार की शाम पांच बजे मेरे द्वारा गिद्धौर पुलिस को दी गयी.

मारपीट सहित दी गयी कई तरह की यातनाएं

अपहृत युवक बिनोद यादव ने अपहरण मामले को लेकर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह को बताया कि अपहर्ताओं द्वारा मुझे सोमवार देर रात 11 बजे से तकरीबन मंगलवार की शाम चार बजे तक मुझे बंधक बनाए रखा, इस दौरान मारपीट सहित कई तरह की यातनाएं भी मुझे दी गयी. इधर इस मामले को लेकर घोड़पारन अड़बड़िया टोला निवासी अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए अपहृत बिनोद यादव द्वारा गिद्धौर थाना में अपने साथ हुए इस कांड को ले छ: लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार

इधर इस अपहरण कांड व फिरौती मांगे जाने की घटना को लेकर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर पीड़ित द्वारा दिए गए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस अपहरण कांड में संलिप्त दो अभियुक्त अंशु सिंह पिता रवि सिंह एवं सत्यम राय पिता स्व. राजकुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस अभियान में अवर निरीक्षक आयुषी कुमारी, नीरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कांत प्रसाद के अलावे कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें