Loading election data...

बिहार: रोहतास में कारोबारी पिता-पुत्र के अपहरण की आशंका, अनहोनी के भय से पुलिस व परिजनों ने साधी चुप्पी

रोहतास में मेसर्स एमएस मोटर्स के मालिक मोहम्मद आसिफ हुसैन और उनके बेटे मोहम्मद आसिफ रजा के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. दोनों दुकान बंद करके रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक से लौट रहे थे. इसी क्रम में गायब हुए हैं. फिरौती की बात भी सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 9:47 AM

रोहतास में एक पिता-पुत्र के अपहरण किए जाने की घटना सामने आयी है. नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड में होटल बुद्ध विहार के समीप मेसर्स एमएस मोटर्स के मालिक मोहम्मद आसिफ हुसैन और उनके बेटे मोहम्मद आसिफ रजा का अपराधियों ने शनिवार की रात करीब 8:30 बजे डेहरी के गेमन पुल के पास से अपहरण कर लिये जाने की आशंका जतायी गयी है. घटना के वक्त दोनों दुकान बंद कर बाइक से अपने घर औरंगाबाद जिले के सिरिस गांव जा रहे थे.

पुलिस व परिजनों ने साधी चुप्पी

घटना की सूचना पर औरंगाबाद के बारुण थाना व डेहरी नगर थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस व परिजन इस अपहरण की घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से इन्कार करते रहे. बाप-बेटे का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में युवती की हत्या करके चेहरे को तेजाब से जलाने का किया प्रयास, गंडक किनारे से शव बरामद
पुलिस के बयानों में विरोधाभास

डेहरी एएसपी शुभांक मिश्रा ने सीधे कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं है. वहीं, नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आदिल बिलाल ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है. अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपहृत के परिजन देर रात से डेहरी नगर थाने में इस इंतजार में बैठे रहे कि कहीं से बाप-बेटे का सुराग मिल जाये.

फिरौती की बात आई सामने

इधर, सूत्रों का कहना है कि अपहर्ताओं ने करीब तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. अपहृत के घर की महिलाएं चिंतित और परेशान हैं. पुरुष बाप-बेटे की खोज में जुटे हैं. लेकिन, कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. उन्हें चिंता है कि अपहर्ता कोई अनहोनी न कर दें.

Next Article

Exit mobile version