Loading election data...

पटना में युवकों ने डॉक्टर को अगवा करने का किया प्रयास, लोगों ने ऐसे बचाई जान

डॉ गणपति पैदल अस्पताल के गेट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार चार-पांच युवकों ने डाॅ गणपति को घेर लिया और कार में जबरन बैठा कर अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान डॉक्टर व युवकों के बीच उठा-पटक हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 12:24 AM

पटना. दानापुर थाने के सगुना मोड़ स्थित हाइटेक अस्पताल के गेट के समीप से शुक्रवार की शाम कुछ युवकों ने चिकित्सक डॉ गणपति को अगवा करने का प्रयास किया. लेकिन उन युवकों की योजना स्थानीय लोगों व पुलिस के कारण फेल हो गयी. एक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और उसकी धुनाई भी कर दी गयी. बाकी चार-पांच युवक मौके से निकल भागने में सफल रहे.

पुलिस कर रही पूछताछ 

पकड़ा गया युवक रविंद्र द्विवेदी पटना के हनुमान नगर में रह रहा है. जबकि वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर का निवासी है. घटना के बाद डाॅ गणपति ने दानापुर थाने में जबरन अगवा करने के प्रयास व मारपीट की जानकारी दी है. रविंद्र द्विवेदी से उसके अन्य साथी युवकों के संबंध में जानकारी ली जा रही है और घटना के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है. डाॅ गणपति हाइटेक अस्पताल में ही आयुष डाक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

एसएसपी ने कहा : दो डॉक्टरों के आपसी विवाद का मामला

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दो डॉक्टरों के आपसी विवाद का मामला है. एक डॉक्टर ने कुछ लोगों को बुला लिया था और मारपीट हुई थी. मामले की जांच की जा रही है. दूसरे डॉक्टर ने अगवा करने के प्रयास की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकती है.

Also Read: पटना में गंगा स्नान के दौरान डूबे चार युवक, एसडीआरएफ की टीमें तलाश में जुटी, लेकिन नहीं चला पता
अस्पताल गेट की ओर जाने के क्रम में हुई घटना

बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम डॉ गणपति पैदल अस्पताल के गेट की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कार सवार चार-पांच युवकों ने डाॅ गणपति को घेर लिया और कार में जबरन बैठा कर अगवा करने की कोशिश की. इस दौरान डॉक्टर व युवकों के बीच उठा-पटक हुई. हो-हल्ला सुन कर काफी संख्या में लोग जुट गये और पुलिस की गश्ती गाड़ी भी पहुंच गयी. इसके बाद युवक वहां से कार पर बैठ कर भाग गये. लेकिन एक रविंद्र द्विवेदी पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version