13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अब एक हेडमास्टर के लापता होने से फैली सनसनी, स्कूल जाने के दौरान हुए गायब, 2 जिलों की पुलिस सक्रिय..

बिहार में पकडुआ शादी की घटना सामने आने के बाद अब एक प्रभारी हेडमास्टर के लापता होने का मामला सामने आया है. तीन दिनों से पुलिस लापता शिक्षक की खोज कर रही है. परिजन अपहरण किए जाने की आशंका भी जता रहे हैं. जानिए पूरा मामला..

बिहार में हाल में ही एक शिक्षक के पकडुआ विवाह का मामला सुर्खियों में रहा. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक शिक्षक के लापता होने की घटना सामने आयी है. पिछले तीन दिनों से शिक्षक लापता हैं और उनके परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं. लापता शिक्षक बांका जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुरूमटांड़ गांव निवासी मो रफाकत हुसैन (46 वर्ष) हैं. लापता शिक्षक की सकुशल बरामदगी को लेकर बांका व जमुई जिला के सीमावर्ती इलाकों में सघन छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली ही हैं. जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, परिजनों की चिंता भी अब बढ़ती जा रही है. हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह के कॉल आने या फिरौती की डिमांड होने से भी साफ इंकार किया है.

स्कूल जाने निकले शिक्षक रास्ते से लापता

बांका जिले के कुरूमटांड़ गांव निवासी शिक्षक मो रफाकत हुसैन बीते 4 दिसंबर यानी सोमवार को अपने घर से स्कूल जाने के दौरान रास्ते से ही कहीं लापता हो गए. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. शिक्षक का मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है. वे जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय लेटवा में पदस्थापित हैं.नवीन प्राथमिक विद्यालय लेटवा के वो प्रभारी प्रधानाध्याक हैं. इधर लापता शिक्षक के पीड़ित परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है. साथ ही एसपी से शिक्षक की सकुशल बरामदगी की गुहार भी लगायी है. इधर शिक्षक संघ ने सिमुलतला थाना में सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर लापता शिक्षक के सकुशल बरामदगी की मांग की है.

Also Read: EXCLUSIVE: अकेले रह गए बिहार के लव गुरु प्रो. मटुकनाथ, जूली ने छोड़ा देश, पत्नी-बेटे भी हुए अलग
शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

शिक्षक रफाकत हुसैन के लापता होने से परेशान व भयभीत सिमुलतला थाना क्षेत्र की तीनों पंचायत के शिक्षकों ने बुधवार को उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमुलतला परिसर में आवश्यक बैठक की. उनकी सकुशल वापसी को लेकर चर्चा की. शिक्षकों ने उनकी सकुशल बरामदगी को लेकर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बीते सोमवार से वे लापता हैं. अबतक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इससे पूरे शिक्षक समाज में भय का माहौल है. शिक्षकों ने बैठक की सूचना प्रखंड शिक्षाधिकारी महेंद्र प्रसाद सिंह व स्थानीय थाना को दी. साथ ही जल्द उनकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. कहा कि अगर जल्द हमारे साथी की वापसी नहीं होती, तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.

दो जिलों की पुलिस सक्रिय

इसे लेकर सिमुलतला थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि शिक्षक के गायब होने को लेकर बांका जिला में स्थित संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शिक्षक रफाकत हुसैन का अंतिम मोबाइल लोकेशन बांका जिला क्षेत्र में ही पाया गया है. उन्होंने बताया कि सिमुलतला पुलिस इस मामले में लगातार बांका पुलिस के सहयोग में कार्य कर रही है. जल्द ही मामला का उदभेदन कर दिया जायेगा.बता दें कि लापता शिक्षक दो पुत्र और एक पुत्री के पिता हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें