शेखपुरा. शेखपुरा में 10:30 बजे सुबह अपहरण हुआ और 1:15 बजे दोपहर में बरामदगी हो गयी. यह कमाल शेखपुरा पुलिस ने कर दिखाया है, वो भी तब जब छापेमारी के दौरान ग्रामीणों से उनकी हिंसक झड़प हुई. जानकारी के अनुसार अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव के बधार से सोमवार की सुबह 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण 10 लाख की फिरौती के लिए कर लिया गया. इसके बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल पुलिस टीम ने कारे गांव से तीन घंटे में ही अपहृत बच्चे को बरामद करने के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया. इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया की लड़की से छेड़खानी के बाद दो गुटों में मारपीट हो गयी थी. इसका बदला लेने के लिए बच्चे का अपहरण किया गया. फिरौती के लिए अपहरण से जुड़े परिजनों के दावे को एसपी ने नकार दिया.
अपहृत की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के विद्यापुर गांव निवासी जनार्दन महतो के 12 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गयी है. वहीं, गिरफ्तार बदमाश कारे गांव निवासी राम दयालु उर्फ बघा है. घटना के दौरान अंशु अपनी मां एवं अन्य रिश्तेदारों के साथ जखराजस्थान-हुसैनाबाद रोड स्थित बधार के अपने खेत में काम कर रहा था. तभी दो बाइक एवं एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर आये छह आरोपितों ने उसको उठा लिया.
परिजनों ने इसकी सूचना एसपी को दी. इस पर स्पेशल पुलिस टीम को अपहृत की बरामदगी के लिए कारे गांव में छापेमारी की. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया. इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये. किसी तरह पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE