13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया में नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत, एक का शव मिला दुसरा लापता

पूर्णिया के बायसी नगर पंचायत के कमरगंज कुम्हरवा वार्ड छह स्थित परमान नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों भाई स्नान करने गये थे. इसी दौरान एक भाई डूबने लगा. बचाने के बचाने के क्रम में दूसरा भाई भी डूब गया.

बिहार: पूर्णिया के बायसी नगर पंचायत के कमरगंज कुम्हरवा वार्ड छह स्थित परमान नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. दोनों भाई स्नान करने गये थे. इसी दौरान एक भाई डूबने लगा. बचाने के बचाने के क्रम में दूसरा भाई भी डूब गया. मृतकों में सैफ (12) व चंदू (10) शामिल है. बड़ा भाई सैफ का शव ग्रामीणों के सहयोग से निकाल लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

धीरे-धीरे चले गये नदी की तेज धार में

यह घटना सोमवार की दोपहर उस समय हुई. जब दोनों भाई घर के समीप नदी में नहाने गये थे. नहाने के दौरान ही वे धीरे-धीरे नदी की तेज धार में चले गये. तेज धार की तरफ जाने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और एक भाई नदी में डूबने लगा. पास ही में नहा रहे दूसरे भाई ने जब यह देखा तो वह बचाने के लिए गया. लेकिन अपने भाई को बचाने की कोशिश में वह भी डूब गया. उनके साथ नहा रहे उनके चचेरे भाई ने दोनों के डूबने की खबर उनके माता-पिता को दी. यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. बच्चे की मां संजीदा बेगम बच्चे को खोजने नदी किनारे पहुंची. दोनों बच्चों का साइकिल व कपड़ा नदी किनारे रखा हुआ था. तब तक उनके बड़े बेटे सैफ का शव को लोगों ने नदी से निकाल लिया था. दूसरे बेटे का शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई थी.

Also Read: भागलपुर-बांका सहित झारखंड में गिरोह चलाता था रणवीर, कुख्यात ने खड़ा कर रखा था अवैध बालू कारोबार का साम्राज्य
ईद की छुट्टी में आया था घर 

मृतक के पिता मो नुरेज एक सरकारी शिक्षक हैं और उनका बेटा सैफ रौटा के मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहा था. ईद की छुट्टी में उसे घर लाया गया था और दूसरा बेटा बायसी के एक स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रहा था. उनके पिता भी अपने दोनों बेटों की मौत से काफी सदमे में है. खबर लिखने तक दूसरे बच्चा का शव नहीं मिला है. एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी हुई है. गौरतलब है कि गत 20 अप्रैल को प्रखंड के असजा मोबैया पंचायत के मोबैया गांव स्थित परमान नदी में डूबने से अलग-अलग परिवारों के तीन बच्चों की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें