13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार के इस पूर्व मंत्री के बंगले से रोज निकल रहा खतरनाक किंग कोबरा,नीतीश सरकार पर लगाया अनोखा आरोप

Bihar politics: बिहार सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता जीवेश मिश्रा के सरकारी बंगले और दफ्तर में इन दिनों रोज जहरीले किंग कोबरा सांप निकल रहे हैं. सांप निकलने की घटना से परेशान बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार पर अनोखा आरोप लगाया है.

‍Bihar politics: बिहार में इन दिनों नवरात्रि को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इसी माहौल के बीच जहां एक ओर नीतीश सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे की खबर सामने आई. जिसके बाद सियासी तापमान दिनभर चढ़ा रहा. इन सब के बीच नीतीश सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता की अपनी अलग दु:खभरी कहानी है. दरअसल, बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा के सरकारी बंगले में इन दिनों रोज खतरनाक जहरीले किंग कोबरा सांप निकल रहे हैं. सरकारी बंगले में लगातार सांप निकलने से परेशान बीजेपी नेता ने इसका सारा दोष महागठबंधन की सरकार के सिर मढ़ दिया.

‘दुर्गा महारानी की कृपा बीजेपी पर बनी हुई है’

सरकारी बंगले में लगातार सांप निकलने की घटना से परेशान बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनके बंगले से लेकर कार्यालय तक रोज खतरनाक जहरीले किंग कोबरा सांप निकल रहे हैं. उन्होंने महा गठबंधन की सरकार पर एक विचित्र आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सरकार बदलने के बाद कुछ सांपों ने जो केचुला छोड़ा है उसी का असर है कि मेरे बंगले में सांप निकल रहे हैं’. भाजपा नेता ने बताया कि बीजेपी वालों को ये खतरनाक सांप भी कुछ नहीं करते हैं. बीजेपी पर दुर्गा महारानी की कृपा बनी हुई है.

निकल चुके है 8-10 जहरीले सांप

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि उनके बंगले और कार्यालय से अब तक आठ से दस जहरीले सांप निकल चुके हैं. वे हर बार सांपों को पकड़वाकर चिड़िया खाना भिजवा देते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने सांपों को पकड़ने के लिए सरकार से कई बार गुहार लगाई. लेकिन सरकार ने एक न सुनी. उन्होंने कहा कि माता दुर्गा की कृपा से सांप ने अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें