9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Credit Card: किसानों को कम ब्याज पर मिल रहा 3 लाख तक का लोन, पढ़िए आप कैसे ले सकते हैं इसका लाभ…

Kisan Credit Card बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन पा सकते हैं. हां, इसमें उम्र को लेकर नियम जरूर है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है.

Kisan Credit Card: सरकार किसानों के लिए कई प्रकार की योजना चलाती है. इसमें से ही एक योजना है किसान क्रेडिट कार्ड इसके माध्यम से किसानों को सरकार उनकी खेती के लिए जरुरत की सामग्री लेने के लिए तीन लाख रूपए तक का लोन देती है. किसानों को सरकार की ओर से जो लोन मिलता है उसपर उन्हें कम ब्याज देने पड़ते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन शॉर्ट टर्म टेन्योर के लिए दिए जाते हैं. ताकि किसान खेती के लिए जरूरी उपकरण खरीद कर अपनी खेती के बाद उसे वापस कर दें. चलिए हम आपको बताते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हैं. आप इस लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ?

What is a Credit Card किसानों की जरुरत को देखते हुए वर्ष 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरु किया गया था. NABARD (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) ने इसे शुरू किया था. इसे अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लिंक कर दिया गया है. इस योजना का लाभ पीएम किसान के बेनेफिशियरी भी ले सकते हैं. वो भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड के क्या हैं फायदे (Features and Benefits of Kisan Credit Card) किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किसानों को 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड KCC होल्डर की मौत होने पर या स्थायी विकलांगता की स्थिति में 50,000 रुपये तक का कवरेज मिलता है, दूसरे जोखिम की परिस्थितियों में होल्डर को 25,000 रुपये तक कवर दिया जाता है.

इसके साथ ही पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के साथ एक सेविंग्स अकाउंट भी दिया जाता है, जिनपर उनको बढ़िया दरों पर ब्याज मिलता रहता है, साथ इसपर उन्हें स्मार्ट कार्ड और डेबिट कार्ड भी मिलता है. किसान क्रेडिट कार्ड कर्ज चुकाने के लिए भी काफी फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है. कर्ज का वितरण भी काफी आसानी से हो जाता है. यह क्रेडिट उनके पास 3 सालों तक रहता है, फसल की कटाई के बाद किसान अपना लोन चुका सकते हैं. सबसे अच्छी बात किसानों को 1.60 लाख तक के लोन पर कोई कॉलेटरल नहीं देना होगा.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कर सकता हैं अप्लाई?

Who can apply for Kisan Credit Card. इसमें अलग से कोई कैटेगरी नहीं बनाई गई है. अगर आप जमीन के मालिक हैं और खेती कर रहे हैं तो इस स्कीम के तहत लोन लेने के लिए सभी किसान, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बटाई पर खेती करने वाले किसान भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. पट्टेदार किसान भी इसके तहत लोन पा सकते हैं. हां, इसमें उम्र को लेकर नियम जरूर है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 75 साल है.

कहां से मिलेगा Kisan Credit Card?

को-ऑपरेटिव बैंक

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया

इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Documents for Kisan Credit Card)

भरा हुआ ऐप्लीकेशन फॉर्म

पहचान पत्र- इसमें आप पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी दे सकते हैं.

एड्रेस प्रूफ, इसमें भी पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं.

जमीन के दस्तावेज

पासपोर्ट साइज फोटो

बैंक कुछ और दस्तावेज भी मांग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें