kisan diwas: बिहार में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने बुधवार को किसान के मुद्दों (Farmer protest) पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) पर हमला बोला. कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार के किसानों को भिखारी बना दिया. उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या वजह है कि पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में बिहार के मजदूर ज्यादा हैं.
बुधवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ट्वीट कर सेलिब्रिटी को बधाई देने वाले पीएम मोदी और सीएम नीतीश किसानों की मौत पर क्यों मौन हैं. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल चुनाव पर अंतिम फैसला राजद सुप्रीमो का होगा लेकिन पार्टी भाजपा को हराने वालों का साथ देगी. चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पार्टी के कार्यक्रम में मौजूद तेजस्वी यादव ने कहा कि महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे खड़े होकर हमने किसानों के आंदोलन में साथ देने का संकल्प लिया था हम इस संकल्प पर आज भी कायम हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों को मजदूर बना दिया है किसानों को और मजदूरों को नीतीश कुमार ने बर्बाद कर दिया है. कहा कि आज व्यापारियों, शिक्षकों के साथ क्या हो रहा है यह किसी से छिपा नहीं हुआ है.
तेजस्वी ने कहा कि 70 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं और एपीएमसी समेत मंडियों को खत्म किया जा रहा है. तेजस्वी ने एमएसपी को लीगलाइज करने की मांग की. कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती राजद किसानों के आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.
बिहार के किसानों का देश में सबसे कम आय है. आज बिहार नीचे पायदान पर पहुंच पाया है. जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड में अधिक है. क्या यह सच नहीं है कि महाराष्ट्र, पंजाब और हरियाणा में जो मजदूरी कर रहे हैं वह बिहार के किसान हैं. आखिर किसान मजदूर क्यों बने हैं. अगर इसका विरोध नहीं करेंगे और सड़कों पर नहीं जाएंगे और बिहार के किसान भिखारी हो जाएंगे. इसलिए इसका विरोध जरूरी है. कहा कि किसानों के आंदोलन के बारे में कई गलत अफवाह उड़ाई जारी है.किसानों को गाली तक दी जा रही है.
Posted By: Utpal kant