Kishanganj Lok Sabha Election Result 2024 Updates: किशनगंज में कांटे की टक्कर, ओवैसी का चला जादू?
Kishanganj Lok Sabha Election Result 2024 Updates: किशनगंज में इस बार जेडीयू के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं. किशनगंज में आठवें राउंड के रुझानों के अनुसार जेडीयू के प्रत्याशी मुजाहिद आलम दूसरे नंबर है. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी मो. जावेद पहले नंबर आ गए है. वहीं, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान फिलहाल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
Kishanganj Lok Sabha Election Result 2024 Updates: बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है. अभी तक के रुझानों के अनुसार बिहार में एनडीए आगे है, लेकिन कई सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी भी बढ़त बना रहे हैं. पिछले चुनाव में महागठबंधन को बिहार में मात्र एक सीट मिली थी. वहीं, किशनगंज में कांग्रेस के प्रत्याशी से जीत हासिल की थी. इस बार किशनगंज में समीकरण बदलते नजर आ रहे है. जिससे रोमांच बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के मोहम्मद जावेद लगातार पिछड़ने के बाद आठवे राउंड में आगे हो गए हैं. उन्होंने सात हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. जेडीयू के मुजाहिद आलम दूसरे और एआईएमआईएम के अख्तरूल ईमान तीसरे नंबर पर है.
Kishanganj Lok Sabha Election Result: किशनगंज 9 वां राउंड
- जदयू के मुजाहिद आलम – 187392
- कॉग्रेस के डॉ जावेद आजाद- 194081
- Aimim के अख्तरुल ईमान -168423
किशनगंज से JDU के प्रत्याशी आगे
किशनगंज में इस बार जेडीयू के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं. किशनगंज में आठवें राउंड के रुझानों के अनुसार जेडीयू के प्रत्याशी मुजाहिद आलम दूसरे नंबर है. जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी मो. जावेद पहले नंबर आ गए है. वहीं, एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान फिलहाल तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
किशनगंज में दिख रही है बदलती तस्वीर
अभी तक रुझानों में बिहार की सीटों पर 40 में से 32 सीटों पर एनडीए और 7 सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन आगे नजर आ रहे है. किशनगंज के रिजल्ट में बड़ा उलटफेर हो सकता है. इस बार यहां पहले जेडीयू ने बढ़त बनाई थी. जिसके बाद किशनगंज में त्रिकोणीय मुकाबले देखने को मिल रही है. यहां एआईएमआईएम के प्रत्याशी अख्तरुल ईमान के पक्ष में असदुद्दीन ओवैसी ने पूरी ताकत झोंकी दी थी. वो लगातार कैंप भी कर रहे थे. इस बीच काफी भीड़ भी जुट रही थी. इससे इस सीट को लेकर एआईएमआईएम की काफी चर्चा भी हुई. लेकिन यहां रिजल्ट कुछ और ही देखने को मिल रहा है.