16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज नगर पालिका आम निर्वाचन को लेकर विभिन्न कोषांग गठित, पदाधिकारियों को सौंपा गया कार्यभार

किशनगंज नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 की तैयारी के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभार अपर समाहर्ता अनुज कुमार को सौपा गया है.

किशनगंज: आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 की तैयारी के मद्देनजर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के निर्देश के आलोक में गठित कोषांगों में निर्वाचन, कार्मिक, वाहन, सामग्री, ईवीएम, प्रशिक्षण, मतपत्र, विधि व्यवस्था, व्यय एवं लेखा, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग के अलावे अन्य कई कोषांग का गठन के विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यभार सौंपा गया है.

निर्वाचन कोषांग

निर्वाचन कोषांग के वरीय प्रभार अपर समाहर्ता अनुज कुमार को सौपा गया है. इस कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र तथा अन्य सहायक पदाधिकारी के रूप में अवर निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार एवं आईटी मैनेजर विभांकर मंडल प्रतिनियुक्त किये गए हैं.

विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता कोषांग

विधि व्यवस्था एवं आचार संहिता कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम अनुज कुमार रहेंगे. विधि व्यवस्था के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार तथा सहायक पदाधिकारी के रुप में जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी एवं मद्द निषेध अधीक्षक तारिक महमूद को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कार्मिक कोषांग

कार्मिक कोषांग के वरीय प्रभार में एडीएम अनुज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी के रूप में डीईओ सुभाष गुप्ता, सहायक पदाधिकारी के रूप में शिक्षा विभाग कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना असफाक आलम अंसारी एवं एमडीएम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा रहेंगे.

वाहन कोषांग

वाहन कोषांग के वरीय प्रभार में डीडीसी मनन राम, कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में डीटीओ रामाशंकर, सहायक पदाधिकारी के रूप में खान निरीक्षक सह सक्षम पदाधिकारी उमाशंकर सिंह एवं एमवीआई प्रतिनियुक्त किये गए हैं.

सामग्री कोषांग

सामग्री कोषांग के वरीय प्रभार में डीडीसी मनन राम, प्रभारी पदाधिकारी के रूप में डीआरडीए निदेशक विकाश कुमार, सहायक पदाधिकारी के रूप में अपर सांख्यकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, सहायक पदाधिकारी के रूप में बहादुरगंज पीओ अलेन्दु कुमार, ठाकुरगंज पीओ सुनील संधू एवं पोठिया पीओ ऋषि प्रकाश को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें