पदातिक एक्सप्रेस ट्रेन से 10 किग्रा गांजा बरामद
आरपीएफ की टीम ने रविवार की रात पदातिक एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर ले जाया जा रहा 10 किलो गांजा बरामद किया है. र
किशनगंज.आरपीएफ की टीम ने रविवार की रात पदातिक एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर ले जाया जा रहा 10 किलो गांजा बरामद किया है. रविवार रात 12378 डाउन पदातिक एक्सप्रेस के किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकते ही आरपीएफ की गठित टीम ने बॉगी नंबर एस 5 की तलाशी ली. टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर एचके सिंह कर रहे थे.इसी दौरान सीट के नीचे छिपा कर रखे लाल रंग के ट्रॉली बैग को लावारिस स्थिति में बरामद किया गया. बैग की तलाशी लेने पर पांच -पांच केजी का दो पैकेट गांजा बरामद किया गया. आरपीएफ ने जब्त गांजा को जांच के लिए रेल पुलिस के हवाले कर दिया. रेल थाने में अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है