ली अकादमी खेल के मैदान में मिला था शव
फारबिसगंजः शुक्रवार की सुबह शहर के ली अकादमी खेल के मैदान में गुदरी मुहल्ला वार्ड 14 निवासी मो इसहाक के 21 वर्षीय पुत्र मो दिलकश का शव मिला था. मृतक के पिता द्वारा पुत्र की हत्या को लेकर दर्ज कराये गये कांड संख्या 154/14 में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार […]
फारबिसगंजः शुक्रवार की सुबह शहर के ली अकादमी खेल के मैदान में गुदरी मुहल्ला वार्ड 14 निवासी मो इसहाक के 21 वर्षीय पुत्र मो दिलकश का शव मिला था. मृतक के पिता द्वारा पुत्र की हत्या को लेकर दर्ज कराये गये कांड संख्या 154/14 में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त क्रमश: प्रशांत कुमार उर्फ मोना जायसवाल पिता प्रमोद जायसवाल व प्रेम कुमार साह पिता महेश साह बड़ा शिवालय रोड निवासी से पुलिस ने गहन पूछताछ की.
कहते हैं डीएसपी
दिलकश हत्या कांड मामले में डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में नामजद दोनों युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया में ऐसा प्रतीत होता है कि दिलकश की हत्या गला दबा की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.