दिघलबैंक : आपसी परिवारिक विवाद में हुए मारपीट में एक महिला के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में पति एवं अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की है.स्थानीय लोग घायल महिला को ईलाज के लिए टप्पू हॉस्पिटल लाये जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उसे किशनगंज रेफर कर दिया. पीड़ित महिला ने इस संबंध में कोरोबाड़ी थाना में अपने पति सहित दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
पीड़ित महिला सरिता देवी ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसका पति उसे गली गलौज कर रहा था कि इसी दौरान भैसुर कृष्ण प्रसाद यादव के कहने पर घर के सभी महिला एवं पुरुष मिल कर मेरी पिटाई कर दी.सभी लोग मिलकर मुझे जान से मरना चाहते थे. बांस का फट्टा एवं चाकू से मुझ पर हमला किया जिससे मेरा पैर टूट गया.दोनो हाथ को चाकू से घायल कर दिया. कोरोबाड़ी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 13/17 धारा 341,323,324,307,504,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,तथा मामले की छानवीन की जा रही है.