दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन

जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के साथ सीएम ने पत्रकारों से मिल कर सुनी व्यथा संघ ने सौंपा ज्ञापन किशनगंज : पत्रकार को झूठे चोरी केस में फंसा कर जेल भेजे जाने के मामले को लेकर जिला प्रेस क्लब किशनगंज के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा़ क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 5:45 AM

जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के साथ सीएम ने पत्रकारों से मिल कर सुनी व्यथा

संघ ने सौंपा ज्ञापन
किशनगंज : पत्रकार को झूठे चोरी केस में फंसा कर जेल भेजे जाने के मामले को लेकर जिला प्रेस क्लब किशनगंज के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा़ क्लब के अध्यक्ष सुखसागर नाथ सिन्हा के नेतृत्व में पत्रकारों ने सीएम को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की सेवानिवृत्ति न्यायिक दंडाधिकारी से निष्पक्ष जांच, पुलिस अधीक्षक का तबादला व दोषी पाये जाने वाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है़ मंच से उतरने के बाद सीएम विधायक मास्टर मुजाहिद आलम के साथ पत्रकारों के समक्ष आये और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया़
मौके पर ही सीएम ने मौजूद डीआईजी को निर्देश दिया कि केश वापस लें और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. अनावश्यक किसी को भी परेशान करना गलत है. ज्ञात हो कि पत्रकार अमित सिंह मोना के घर मध्य रात्रि रात्रि लगभग एक बजे के करीब छापेमारी की गयी. छापेमारी में कुछ भी बरामद न होने के बावजूद उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आया गया. सदर थानाध्यक्ष का आरोप था कि लैपटॉप चोरी के मामले में एक चोर को पकड़ा गया है़ चोर ने चोरी किये लैपटॉप पत्रकार मोना सिंह के पास बेचने की बात कही है़ जबकि पत्रकार के घर से चोरी का लैपटॉप बरामद भी नहीं हुआ और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया़ इस मामले में पत्रकारों ने जब थाने में एसपी राजीव मिश्रा से मुलाकात की तो एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि चोर झूठ नहीं बोल सकता है़ पत्रकार ने ही चोरी का लैपटॉप खरीदा है़ एसपी के निर्देश पर मोना सिंह को जेल भेज दिया गया़ हालांकि न्यायालय से तत्काल इंसाफ मिला और उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया है़ इस मामले को लेकर पूरे पूर्णिया प्रमंडल अररिया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज के पत्रकारों ने छह जून को पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना और 14 जून को चारों जिला के सैकड़ों पत्रकारों ने किशनगंज पुलिस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला था़ अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि मांगे पूरी नहीं तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा़ न्याय के लिए पत्रकार विधानसभा के सामने भूख हड़ताल पर भी बैठने की तैयारी में है.

Next Article

Exit mobile version